featured देश

मंत्री,CM से लेकर PM तक किसी को नही किसानों की चिंता-सांसद दीपेंद्र हुड्डा

मंत्री,CM से लेकर PM तक किसी को नही किसानों की चिंता-सांसद दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणाःसांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दादरी क्षेत्र का दौरा कर पानी के भराव से नष्ट हुई फसलों की समीक्षा की। सांसद के साथ पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान और पूर्व विधायक नृपेंद्र सांगवान समेत कई नेता रहे।सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों की चिंता करते हुए कहा कि हरियाणा में मंत्री,सीएम से लेकर पीएम का किसानों से कोई लेना-देना नहीं है।

 

मंत्री,CM से लेकर PM तक किसी को नही किसानों की चिंता-सांसद दीपेंद्र हुड्डा
मंत्री,CM से लेकर PM तक किसी को नही किसानों की चिंता-सांसद दीपेंद्र हुड्डा

इसे भी पढे़ःहरियाणाःपुलिस ने 174 अभियोग दर्ज कर 285 मादक तस्करों को गिरफ्तार किया

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा पर आए लेकिन उन्होंने किसानों की पीड़ा तक नही जानी। ना ही किसानों के लिए कोई ऐलान किया।उन्होंने कहा कि सर छोटूराम जो किसानों के नेता रहे हैं उनके नाम पर कोई परियोजना की घोषणा नहीं की। दीपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा सरकार पर हमला बोतले हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है।

किसानों के साथ क्या हो रहा है सरकारल को इस की कोई चिंता नहीं है। सांसद ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कई सालों से जलभराव की समस्या बनी रहती है, वहां की समीक्षा कराकर नाली का निर्माण तक नही करवाया। जिससे पानी की निकल सके और फसलों की बोवाई समय पर हो सके। इस बार बारिश के कारण किसानों की फसल पानी में डूबने से नष्ट हो गई है और रबी फसल की बोवाई पर संकट भी संकट बना हुआ है।

सरकार को किसानों के बीच जाकर विशेष गिरदावरी (सर्वे) के जरिए किसानों को दो सीजन की फसलों की क्षतिपूर्ती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि ऐसा नहीं करती तो वे सडक़ों पर उतरेंगे।

महेश कुमार यादव

Related posts

डॉ. बी.आर.अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में सहायक प्रोफेसर सहित इन पद पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Rahul

SC ने बदला गुजरात हाईकोर्ट का फैसला, गुजरात दंगों में क्षतिग्रस्त धर्मस्थलों को लेकर था फैसला

piyush shukla

पीएम मोदी आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे

Rani Naqvi