Breaking News featured देश

कैंटिन तोड़कर बनाया जा रहा मंत्री जी का ऑफिस, अबतक एक करोड़ रुपये खर्च

08 06 2016 vijaygoyal कैंटिन तोड़कर बनाया जा रहा मंत्री जी का ऑफिस, अबतक एक करोड़ रुपये खर्च

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल पर दिल्ली की एक कैंटिन तोड़कर ऑफिस बनवाने का आरोप लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल दिल्ली के सरदार पटेल भवन में स्थित स्टाफ कैंटिन को 52 लाख रुपये खर्च कर मॉर्डन बनाया गया था। अब इस कैंटीन को विजय गोयल के ऑफिस बनाने के लिए तोड़ा गया है। यहीं नहीं मंत्री जी के ऑफिस के निर्माण के लिए अब तक एक करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसमें इसका काम अभी भी जारी है और इसको बनाने के लिए गलने वाले पैसों का बिल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें कि विजय गोयल को पिछले साल ही केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री बनाए गए हैं।08 06 2016 vijaygoyal कैंटिन तोड़कर बनाया जा रहा मंत्री जी का ऑफिस, अबतक एक करोड़ रुपये खर्च

इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में लगे सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट  के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गोयल खुद दो बार इस ऑफिस के काम का मुआयना कर चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने इसमें कुछ अहम बदलाव भी किए हैं जिनपर अब काम जारी है। गोयल ने बदलाव करते हुए कमरे से मौजूदा विंडो रॉलर ब्लिंड और मौजूदा विंडो फिल्म को हटाकर नया लगाना, मौजूदा कॉरिडोर की जगह नया वुडेन डोर लगाना आदि शामिल है।

वहीं, सीपीडब्लूडी के मुताबिक ‘विभाग को सिविल, इलेक्ट्रिकल और फर्निशिंग वर्क के लिए 71 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं। विजय गोयल के ऑफिस में एलईडी टीवी, इंटरनेट और टेलीफोन सुविधाओं के लिए 39 लाख रुपये और मंजूर करने की मांग की गई है। सरदार पटेल भवन के कर्मचारियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर नया कैंटीन बनाया जा रहा था, जो अब मंत्री जी के ऑफिस में तबदील हो चुका है। शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक गोयल का नया ऑफिस इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा।

Related posts

पीएम मोदी ने लॉन्च किया आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

Neetu Rajbhar

महिलाओं की हो देश के विकास में भागीदारी, भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम

piyush shukla

K.L राहुल ने की कोहली की तारीफ, कहा पूरी दुनिया है उनके जुनून की फैन

Rahul