featured यूपी

यूपी के मंत्रियों ने पॉकेट मनी के नाम पर उड़ाए करोड़ों रूपये

akhilesh 04 यूपी के मंत्रियों ने पॉकेट मनी के नाम पर उड़ाए करोड़ों रूपये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही केंद्र पर वित्तीय संसाधनों की कटौती करने की तोहमत लगाए परन्तु सरकारी खजाने को उड़ाने में मंत्री भी पीछे नहीं रहें है। अखिलेश सरकार के मंत्रियों ने मार्च 2012 से मार्च 2016 तक पॉकेट मनी (जेब खर्च) में आठ करोड़ 78 लाख 12 हजार 474 रुपये खर्च कर डाले।

akhilesh 04

शिवपाल यादव ही एकमात्र ऐसे मंत्री हैं जिनका खर्च शून्य दर्शाया गया है। खर्च करने में अव्वल संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमारी कोरी हैं। इन्होंने 22,93,800 रुपये खर्च कर डाले। संसदीय कार्य मंत्री आजम खां भी पीछे नहीं रहे, 22,86,620 रुपये व्यय किए। वहीं अरुणा कोरी ने कहा सबसे ज्यादा काम मैंने किया हैं और जो सबसे ज्यादा काम करेगा उसका खर्च भी उतना ही होगा ,विपक्ष को तो बस कोई न कोई मुद्दा चाहिए।

बहराल राज्य मंत्री अरुणा कोरी के बयान से पता चलता हैं उन्होंने कितना काम किया हैं जिससे उनका सबसे ज्यादा खर्च हुआ हैं तो शिवपाल का खर्च कुछ भी नहीं हैं।

वहीं मंत्रियों के लिए पॉकेट मनी खर्च करने की सीमा की बात करें तो इसकी एक सीमा है। इसके तहत मंत्री प्रदेश में यात्रा के दौरान 25,00 रुपये प्रतिदिन और प्रदेश के बाहर, लेकिन देश के भीतर 3000 रुपये प्रतिदिन ही खर्च कर सकते हैं।

Akeel New (अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

रामपुर में सपा ने शुरू की साइकिल यात्रा, मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी पार्टी

Shailendra Singh

शिवसेना ने केंद्र पर साधा निशाना, अच्छे दिन कहां है? बताए सरकार

Rahul srivastava

लखनऊ: KGMU के कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष, पूरी खबर पढ़ें

Shailendra Singh