featured यूपी

मंत्री सुरेश खन्ना का बयान आया सामने, जानिए क्या कह गये वह

suresh मंत्री सुरेश खन्ना का बयान आया सामने, जानिए क्या कह गये वह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त,संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के इस दौर में सरकार नया टैक्स नहीं लगाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सरकार टैक्स का तेजी से कलेक्शन जरूर कर रही। उन्होंने यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात के बाद कही।

दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष लखनऊ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बुधवार को सांसद,विधायक और मंत्रियों से मुलाकात भी की। इसी के तहत कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल सन्तोष से मुलाकात की। मुलाकात के बाद जब वह बाहर लौटे तब उन्होंने कहा कि सरकार का कोरोना वायरस से लड़ाई में बड़ा बजट खर्च हुआ है, हालांकि सरकार की मेहनत रंग ला रही है। जिसके कारण प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है तथा रिकवरी रेट बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर में सरकार कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के साथ हुई बैठक को विधानसभा चुनाव की तैयारी बताया है।

आपको बता दे कि बी एल संतोष के लखनऊ दौरे का आज तीसरा दिन था । दिल्ली लौटने से पहले उन्होंने लखनऊ में बुधवार को भी बैठक की।

Related posts

‘ई-कॉमर्स शुद्धिकरण’ सप्ताह मनाएंगे देशभर के व्यापारी

Shailendra Singh

मेरठ: पुरानी करेंसी रखने पर इनकम टैक्स ने लगाया इतने करोड़ का जुर्माना

Shailendra Singh

शाहकोट उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी हरदेव के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज

lucknow bureua