Breaking News खेल देश भारत खबर विशेष यूपी

राज्यमंत्री सुनील भराला ने खेल कुरास टूर्नामेंट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

sunil bharala bjp राज्यमंत्री सुनील भराला ने खेल कुरास टूर्नामेंट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

मेरठ। भराला पनवाड़ी मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग पर स्थित कुरास खेल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में आए उत्तर प्रदेश से दर्जनों टीम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंडित सुनील भराला अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने फीता काटकर श्रीगणेश किया।

इस अवसर पर भराला ने कहा की भारत के गांव गरीब ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर नहीं मिलता, खेल अकादमी में ग्रामीण दूरदराज से जो बच्चे प्रतिभाशाली हैं उन्हें यहां सीखने का अवसर प्राप्त होगा और खेल जगत में देश दुनिया में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।

खेल जगत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के ऐसे गरीब परिवारों को बच्चों को दुनिया के स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ाया है और खेलो इंडिया जैसी योजनाओं का भारत सरकार ने शुभारंभ करके खिलाड़ियों को सीधा लाभा देने का अवसर दिया है, ऐसी सोच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है। नरेंद्र मोदी जी की सरकार में हर क्षेत्र में ध्यान रखकर के कार्य कर रही है सरकार बिस्तर पर जितने कार्य किए गए हैं वह सराहनीय कार्य हैं, उससे खिलाड़ियों का जज्बा और हौसला बढ़ा है इसी कारण से आज जो गांव दूर-दराज में जो 1 आदमी खेल के लिए खुल रही है यह केवल प्रधानमंत्री की देन के कारण से सभी का हौसला बढ़ा है।

अंत में भराला ने आयोजकों को बधाई दी और साथ में ऐसे खेल खिलाड़ी जो खेल का प्रदर्शन कर रहे थे उनको साधुवाद धन्यवाद दिया और कामना की है यह खिलाड़ी अपने जीवन के शीर्ष स्तर तक पहुंचेंगे गांव का नाम ही नहीं पूरे भारत का नाम दुनिया में करेंगे।

Related posts

मध्यप्रदेश के मंच से पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी की नीतियो पर जनता का है विश्वास

mohini kushwaha

हरियाणा: सीएम खट्टर के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने की सीएम से माफी की मांग

mahesh yadav

Counting Day Celebrations: कोरोना को लेकर EC सख्त, 2 मई और इसके बाद विजय जुलूस पर लगाया बैन

Saurabh