यूपी

मंत्री रामकरन आर्य ने दिया विवादित बयान

basti मंत्री रामकरन आर्य ने दिया विवादित बयान

बस्ती। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे नेताओं के जुबान भी फिसलने लगे है। बस्ती जिले में भी इसी तरह का बयान सामने आया है जो लोकतंत्र की छवि को धक्का पहुंचाता दिख रहा है। जी हां तीन बार विधायक रह चुके समाजवादी पार्टी की मौजूदा सरकार में राज्यमंत्री राम करन आर्य संसदीय मर्यादाओं को भूल गए। उन्होंने महादेवा विधान सभा में प्रचार के दौरान जो कुछ कहा वह स्वस्थ्य लोकतंत्र के निराश करने वाला है।

basti मंत्री रामकरन आर्य ने दिया विवादित बयान

सपा कांग्रेस मेल के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बिना कांग्रेस भी सरकार बना सकता था लेकिन बहुत बड़े राछस को मारने के लिए हम छोटे छोटे राछस को इकठ्ठा किये है क्यों की यदि महान राछस आ जाएगा तो प्रदेश में खून खराबा कर देगा हिन्दू मुसलमान की लाशें तैरेंगी सड़के लहूलुहान हो जाएंगी , बीजेपी को राक्षसों की पार्टी बताते हुए उससे मजबूती से लड़ने के लिए छोटे छोटे शैतानो को इकठ्ठा करने वाली खुद की समाजवादी और कांग्रेस को बता दिया।

इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की रफ़्तार पर रोक नहीं लगी तो हिन्दू मुसलमान की लाशें तैरेंगी। यही कारण है कि हमने कांग्रेस को 105 सीट देकर दरिया दिल दिखाया जिससे क्रूर ताकते यूपी में न आ सके। बीजेपी और बीएसपी का एक ही करेक्टर है।

राकेश गिरि, संवाददाता

Related posts

अब यूपी में संस्कृत बोलने, पढ़ने और सीखने के लिए मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

Shailendra Singh

सरकार पर भड़कीं मायावती, सुनाई खरी-खरी

sushil kumar

15 अगस्त 2021: एक लाख गांवों में तिरंगा फहरायेंगे अभाविप कार्यकर्ता

Shailendra Singh