हेल्थ राजस्थान

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी का निःशुल्क परामर्श अब टोल फ्री 104 व 108 पर उपलब्ध

r 3 आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी का निःशुल्क परामर्श अब टोल फ्री 104 व 108 पर उपलब्ध

जयपुर। प्रदेश में एक जून से प्रदेशवासी आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सकों की भी परामर्श सेवायें विभागीय टोल फ्री नम्बर 104 व 108 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं।

r 3 आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी का निःशुल्क परामर्श अब टोल फ्री 104 व 108 पर उपलब्ध

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने बताया कि परामर्श सेवाएं देने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यूनानी चिकित्सकों की सलाह प्रातः आठ से 11 बजे, होम्योपैथिक की चिकित्सक सलाह प्रातः 11 से दोपहर दो बजे और आयुर्वेदिक चिकित्सा सलाह दोपहर दो से सायं छह बजे तक ली जा सकेंगी।
सर्राफ ने बताया कि प्रशिक्षित चिकित्सक आमजन को विभिन्न बीमारियों से संबंधित चिकित्सकीय सलाह देंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार नजदीकी आयुष औषधालय में जाने के लिए औषधालय के बारे में भी आवश्यक जानकारी देंगे।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इंट्रीगेटेड एम्बूलेंस सेवा के तहत टोल फ्री नम्बर 104 व 108 पर आपातकालीन एम्बूलेंस सेवायें उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर पर भ्रूण लिंग जांच या जबरन गर्भपात की सूचना एवं अन्य शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी एवं एलोपैथी चिकित्सकीय परामर्श सेवायें भी इस नम्बर पर डायल कर प्राप्त की जा सकती हैं।

Related posts

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चम्बल के बीहड़ में चलाया गया सर्च अभियान

pratiyush chaubey

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.19 करोड़

Neetu Rajbhar

सिद्धार्थनाथ सिंह: स्वाइन फ्लू के मरीजों का अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज

Srishti vishwakarma