featured यूपी

गोंडाः ओपी राजभर नहीं करते सुहेलदेव का सम्मान, तभी है उनका ऐसा हाल- अनिल राजभर

गोंडाः ओपी राजभर नहीं करते सुहेलदेव का सम्मान, तभी है उनका ऐसा हाल- अनिल राजभर

गोंडाः उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एंव दिव्यांगजन मंत्री अनिल राजभर ने अपने गोंडा दौरे के दौरान सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगमी 2020 विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की। साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों से भी मुलाकात की।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि जब सपा सरकार थी तो उनके ब्लॉक प्रमुख बने थे। नामांकन के दौरान हुई हिंसा में किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ नहीं है। अगर राहुल गांधी की बात करें तो वो सिर्फ बंद कमरे में बैठकर ट्वीट करते हैं। उनकों बाहर आना चाहिए।

पूर्व सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की ओवैसी के साथ पर निशाना साधते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वे केवल अपनी सियासी रोटियां सेकने के लिए किसी से भी सांठगांठ करने के लिए तैयार रहते हैं। ओपी राजभर अपने परिवार को आगे बढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सुहेलदेव का ओपी राजभर बिल्कुल भी सम्मान नहीं करते हैं, इसीलिए आज उनका ये हाल है। आने वाले चुनाव में फिर से भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

Related posts

बदमाशों ने मारी गोली, भीड़ बनाती रही वीडियो, किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया, मौत

bharatkhabar

हिमाचल के पहाड़ों पर तीन दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी के बीच मनाली में सीजन का पहला हिमपात

Rani Naqvi

लंबे समय बाद 24 दिसंबर को पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे होंगे एक साथ

shipra saxena