दुनिया

दुर्लभ बीमारी से जूझ रही भारतीय महिला के समर्थन में आए लाखों लोग, जानिए मामला

bimary austreliya 5 दुर्लभ बीमारी से जूझ रही भारतीय महिला के समर्थन में आए लाखों लोग, जानिए मामला

एजेंसी, लंदन। ब्रिटेन में दुर्लभ बीमारी से जूझ रही भारतीय महिला के पक्ष में हजारों लोग खड़े हो गए। एक ऑनलाइन याचिका पर लोगों ने हस्ताक्षर करते हुए गृह मंत्रालय से पीड़िता को ब्रिटेन में रुकने की इजाजत देने की मांग की है। भवानी एस्पाथी दुर्लभ बीमारी “क्रोन्स” से पीड़ित हैं। यह पाचन तंत्र से जुड़ा रोग है, जिसका इलाज फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है।
भवानी के समर्थन में याचिका पर चेंजडॉटओआरजी पर तकरीबन डेढ़ लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। याचिका की शुरुआत 31 वर्षीय कलाकार के मंगेतर मार्टिन मैंगलर ने की है। वह जर्मनी के नागरिक हैं। लंदन निवासी भवानी का मामला हाल में तब प्रकाश में आया, जब ब्रिटेन में मानवाधिकार आधार पर रहने की उनकी अर्जी खारिज कर दी थी।
मैंगलर की याचिका में लिखा गया है- चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें यहां रहने की जरूरत है, लेकिन गृह मंत्रालय उन्हें भारत वापस भेजना चाहता है। भवानी बेहोश और कोमा में हैं। चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें वापस भेजना खतरनाक है। गृह मंत्रालय ने कहा कि मामले की फिर से समीक्षा की जा रही है, क्योंकि उसे मार्च में ताजा सबूत मुहैया कराए गए हैं।
भवानी साल 2010 में एक छात्रा के रूप में ब्रिटेन आई थीं। उन्होंने सोशल इनोवेशन ऑनलाइन हब का निर्माण किया, जो इनविजिबल लैब्स नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। पिछले साल सितंबर में उनकी एक सर्जरी हुई थी, लेकिन इसका नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया और उनकी परेशानी और बढ़ गई। उसे आगे की सर्जरी से गुजरना पड़ेगा क्योंकि उसका पेट कभी भी ठीक से बंद नहीं होता है। वजन बढ़ाने के लिए उन्हें ड्रिप पर रहना होता है, ताकि अगली सर्जरी तक उन्हें जिंदा रखा जा सके।

Related posts

ओबामा शिकागो में कर रहे है विदाई भाषण की तैयारी

Anuradha Singh

प्रचंड नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुने गए

bharatkhabar

सीरिया की ओर जा रहा रुसी विमान क्रैश, 90 से अधिक लोग थे सवार

Rahul srivastava