लाइफस्टाइल हेल्थ

जानिए: कैसे बच्चे के लिए बनाए मां के स्तनों में दूध

admin panel image b38e1ade 74a6 4639 898a 6b11a8b47233 1513768832152 जानिए: कैसे बच्चे के लिए बनाए मां के स्तनों में दूध

नई दिल्ली। माँ के लिए अपने बच्चे को पहली बार स्तनपान करना अविस्मरणीय और ममता से भरा अहसास होता है। शिशु के लिए माँ का दूध अमृत के समान होता है। माँ का पहला दूध बच्चे को जीवन भर कई बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। तो आइये जानते है माँ का दूध बढ़ाने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी। यही नहीं स्तनपान से माँ और शिशु का रिश्ता भी मजबूत बनता है। लेकिन कई बार माँ के स्तनों में भी दूध की कमी हो जाती है। यह बच्चे और माँ दोनों के लिए बहुत गंभीर स्तिथि होती है। इसी के मद्देनज़र रखते हुए हम आज के आर्टिकल में सिर्फ आपके लिए लाये है कुछ माँ का दूध बढ़ाने के तरीके आसान उपाय।

admin panel image b38e1ade 74a6 4639 898a 6b11a8b47233 1513768832152 जानिए: कैसे बच्चे के लिए बनाए मां के स्तनों में दूध

बता दें कि जन्म के 1 घंटे तक शिशु में स्तनपान करने की बहुत इच्छा होती है। बाद में उसे नींद आने लगती है। इसलिए जन्म के बाद जितनी जल्दी माँ अपने बच्चे को दूध पिलाना शुरू कर दे उतना ही अच्छा है। आमतौर पर जन्म के 45 मिनट के अंदर स्वस्थ बच्चे को स्तनपान शुरू कर देना चाहिए। शल्य चिकित्सा द्वारा जन्मे बच्चों से भी माता बेहोशी का असर समाप्त होने के बाद तुरंत ही स्तनपान शुरू करा देना चाहिए। जन्म के तुरंत बाद बच्चों को माँ का दूध पिलाने से स्तनपान की प्रक्रिया ठीक हो जाती है।

वहीं मेथी में आयरन, विटामिन और कैल्शियम की मात्रा अधिक पायी जाती है। इसका प्रयोग कई सालो से किया जा रहा है। लेकिन इसका अधिक ज्यादा सेवन करने स डिहाइड्रेशन हो सकता है। मेथी को कच्चा खाने की जगह सब्जी बना कर खाए। तुलसी के सेवन करने से न केवल बीमारियां ठीक हो जाती है बल्कि यह स्तन क दूध को बढ़ाने में भी मददगार होता है। इसके अंदर विटामिन क की मात्र अधिक पायी जाती है। आप इसको सूप म या कच्चे शहद के साथ भी खा सकते है।

साथ ही करेला में विटामिन और मिनरल अच्छी मात्रा में पाये जाते है। इससे स्तन का दूध बढ़ने की क्षमता बढ़ जाती है। करेला बनाते वक़्त हलके मसालों का उपयोग करना चाहिए, जिससे यह आसानी से हजम हो सके और आप स्वस्थ रह सके। लहसुन खाने से भी दूध बढ़ाने की क्षमता बढ़ जाती है। कच्चा लहसुन खाने से जगह आप इसको मीट, करी, सब्जी या दाल में डाल कर पकाये। अगर आप लहसुन को रोज़ाना खाना शुरू करेगी तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

साथ ही ऐसी चर्बी जो की घी, बटर या तेल से मिलती हो वह स्तन के दूध बढ़ाने में बहुत लाभदायक है। यह शरीर को बहुत शक्ति प्रदान करती है। आप चाहे तो इन्हे चावल या रोटी के साथ भी उपयोग कर सकती है। ऊपर आपने जाने maa ka doodh badhane ke upay के बारे में विशेष जानकारी। तो अगर आप भी नई माँ बनी है और स्तनपान को लेकर परेशान है तो आज ही से इन खाद्य पदार्थ की मदद से अपने शिशु की दूध की पूर्ति करे और स्वस्थ रहे।

Related posts

कोरोना वैक्सीन पर DCGI की नई गाइडलाइन, काम से कम 50 प्रतिशत हो कारगर

Samar Khan

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर इन टिप्स की मदद से , करें अपनी मेहंदी का रंग गहरा

Kalpana Chauhan

दिवाली पर पटाखे और प्रदूषण

Pradeep sharma