Breaking News featured देश

सेना ने कहा : नहीं सुधरे हालात तो दोबारा होगा सर्जिकल स्ट्राइक

LOC सेना ने कहा : नहीं सुधरे हालात तो दोबारा होगा सर्जिकल स्ट्राइक

नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी शुक्रवार को सेना ने सांसदों से साझा की और बताया कि किस तरह से सेना ने इस मुश्किल सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम तक पहुंचाया। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही है कि अपनी ब्रीफिंग के दौरान सेना ने कहा कि अगर हालात ठीक नहीं होंगे तो फिर से सर्जिकल स्ट्राइक होगा। हालांकि, ये उस वक्त के जमीनी हालात पर निर्भर करेगा लेकिन सेना के उप प्रमुख से इस दौरान किसी ने कोई सवाल नहीं पूछा।

loc

आधे घंटे तक चली सेना की ब्रीफिंग:-

सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स के बारे में शुक्रवार को संसद की रक्षा मामलों की स्थायी समिति को अवगत कराया। समिति के एक सदस्य ने बताया कि सेना के उप प्रमुख ने लगभग आधे घंटे तक सेना के सर्जिकल स्टाइक्स से जुड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि जो भी सूचनाएं दी गईं, वे पहले से ही लोग जान रहे हैं।

बी.सी.खंडूरी दी सफाई:-

सूत्र के अनुसार, सेना के उप प्रमुख से इस दौरान किसी ने सवाल नहीं पूछा।सेना की यह ब्रीफिंग कांग्रेस द्वारा गुरुवार रात की गई उस शिकायत के बाद आई है, जिसमें उसने कहा था कि बैठक का एजेंडा ऐन वक्त पर बदल दिया गया और सर्जिकल स्ट्राइक्स पर ब्रीफिंग रद्द कर दी गई है।

सूत्र ने कहा कि बैठक की शुरुआत में कांग्रेस सदस्यों ने यह मुद्दा भी उठाया, लेकिन समिति के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) बी.सी.खंडूरी ने कहा कि जानकारी सही ढंग से नहीं पहुंच पाने के कारण ऐसा हुआ है। जब सदस्यों ने कहा कि उन्होंने इस बारे में उन्हें पत्र लिखा था, तो अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें वह पत्र नहीं मिला और ऐसा लगता है कि उन तक पहुंचने के पहले वह पत्र मीडिया के हाथ लग गया।

उरी आतंकी हमले के बाद सेना ने किया सर्जिकल स्ट्राइक:-

बता दें जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर आतंकवादी हमले के बाद सेना ने 28 सितंबर की रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक्स किए थे। जिसमें लगभग 50 आतंकी मारे गए थे।

army_surgical_attack

पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक को ठहराया झूठा:-

भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में पीओके में घुसकर सेना ने 50 से ज्यादा आतंकिओं को ढेर कर दिया था लेकिन पाकिस्तान इस ऑपरेशन को शुरुआत से नकारा चला आ रहा है। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि भारत द्वारा की गई गोलीबारी में उसके सैनिक शहीद हुए थे न किसी ऑपरेशन के तहत। इसके साथ ही उसका कहना है कि अगर ऐसा कोई सर्जिकल स्ट्राइक होता तो पाकिस्तान उसका माकूल जवाब देता।

nawaz-shreef

Related posts

एसबीआई ने अपने बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

Rahul srivastava

भारत vs श्रीलंका टेस्ट: भारत का स्कोर 357/6, पहले दिन का खेल खत्म

Saurabh

ओलंपिक में देश का झंडा बुलंद करेंगे बुलंदशहर के अरविंद सिंह, कहा- रंग लाएगी मेहनत

Aditya Mishra