featured जम्मू - कश्मीर देश

शोपिया के रावालपोरा में मारा गया आतंकवादी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Kashmir 1 शोपिया के रावालपोरा में मारा गया आतंकवादी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने शोपिया जिले के रावालपोरा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मारा गिराया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ देर रात को हुई थी। आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

घेराबंदी के बाद मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने घेराबंदी कर एक आतंकी को मार गिराया। अधिकारी ने बताया कि घेराबंदी के बाद आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई दी

200 से ज्यादा आतंकवादी एक्टिव

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है जम्मू-कश्मीर में करीब 200 से ज्यादा आतंकवादी एक्टिव हैं। जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक ने बताया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक 250 आतंकवादी सीमा में घूसने की फिराक में हैं।

अमरनाथ यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा

पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अशांति पैदा करने की पड़ोसी देश के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं। तो वहीं डीजीपी ने कहा कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। ताकि आतंकियों के हर मंसूबों की साजिश को नाकाम किया जा सके।

Related posts

शाहीन बाग में 13 मई तक फिर चलेगा बुलडोजर, पुल‍िस प्रशासन के सामने रखा शेड्यूल

Rahul

मालदीप के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण पर हस्ताक्षर किए गए समझौते पर कार्य प्रारंभ

bharatkhabar

सीसीएपी की बैठक के चलते राष्ट्रपति की इफ्तार से चूके मोदी के मंत्री

piyush shukla