featured देश राज्य

पुलवामा जिले जिले से अगवा जवान की आतंकियों ने की हत्या, शव बरामद

pulwama पुलवामा जिले जिले से अगवा जवान की आतंकियों ने की हत्या, शव बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने बीते गुरुवार को सेना के जिस जवान अपहरण किया था, उसकी देर शाम हत्या कर दी। सेना के जवान औरंगजेब का शव पुलवामा के गूसो इलाके में पाया गया है। औरंगजेब पुंछ जिले के निवासी थे। जवान के अगवा होने की खबर के बाद से पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान चला रखा था।

 

pulwama पुलवामा जिले जिले से अगवा जवान की आतंकियों ने की हत्या, शव बरामद

 

वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, औरंगजेब उसी कमांडो ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स में बतौर राइफलमैन शोपियां जिले में तैनात थे। आतंकियों ने उस वक्त औरंगजेब का अपहरण किया, जब वह ईद की छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। औरंगजेब ऐंटी-टेरर ग्रुप के सदस्य थे।

बता दें कि पुलवामा और आसपास के इलाके में आतंकी काफी सक्रिय हैं। आतंकवादियों ने बुधवार देर रात ही एक स्थानीय नागरिक और पुलिसकर्मी को भी अगवा कर लिया था। इन दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। अगवा पुलिसकर्मी की पहचान मोहम्मद इश्क अहमद के रूप में हुई है और वह एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) हैं। वहीं अगवा किए गए स्थानीय नागरिक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

Related posts

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार के दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 374 अंक लुढ़का

Rahul

वोटर ID से जुड़ेगा आधार कार्ड, लोकसभा में पास हुआ चुनाव कानून संशोधन बिल

Rahul

kumari ashu