featured देश

असमः उग्रवादी हमले में एक और जवान शहीद, आठ घायल

Assam असमः उग्रवादी हमले में एक और जवान शहीद, आठ घायल

ईटानगर। शनिवार को असम राइफस के काफिले पर हुए उग्रवादी हमले मे मारे गए जवानों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, रविवार सुबह करीब 9 बजे एक और जवान के शहीद होने की खबर है। इससे पहले बता दें कि शनिवार को सेना के टुकड़ी पर हुए हमले में भारत के 2 जवानों को जान गंवानी पड़ी थी। बता दें कि शनिवार को घात लगाकर असम राइफल्स के टुकड़ी पर हमला किया था।

assam

सूत्रोें से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक हमले में तीन जवानों के शहीद होने के साथ ही करीब 8 जवानाें के घायल होने की भी खबरें हैं, बताया जा रहा है कि हमला करने वाला उग्रवादी संगठन प्रतिबंधित नागा संगठन एनएससीएन के बताया जा रहा है।

शनिवार को हुआ था हमला- अरुणाचल प्रदेश में सेना के काफिले पर उग्रवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो हुए थे और आठ अन्य घायल थे। माना जा रहा है कि ये उग्रवादी प्रतिबंधित नागा संगठन एनएससीएन-के के हैं। यह घटना अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यांमार सीमा पर हुई। असम राइफल्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला तिराप जिले में जिंनू गांव में हुई। यह सीमा से 20 की दूरी पर है।प्रवक्ता ने कहा, “सैनिक 16 असम राइफल्स के थे और एक गश्त से लौट रहे थे। तभी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। उनमें एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जाती है। प्रवक्ता ने कहा कि उस इलाके में और उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए और सुरक्षा बलों को भेजा गया है।

Related posts

माल्या को स्पेशल कोर्ट से झटका, एसबीआई को मिली जब्त संपत्ति को बेचकर कर्ज वसूली करने की इजाजत

Rani Naqvi

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का कटाक्ष, कहा- हम मन की बात करते हैं सपा गन की बात करती है

Saurabh

UP Election: सीएम योगी के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर खुश हुए बच्चे, चेहरे पर दिखी मुस्कान

Rahul