featured बिज़नेस

माइक्रोसॉफ्ट कर रही दुनिया भर में अपने सभी 83 रीटेल स्टोर बंद

maicrosoft माइक्रोसॉफ्ट कर रही दुनिया भर में अपने सभी 83 रीटेल स्टोर बंद

माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की कि वह दुनिया भर में अपने सभी 83 रीटेल स्टोर को हमेशा के लिए बंद कर रही है।

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की कि वह दुनिया भर में अपने सभी 83 रीटेल स्टोर को हमेशा के लिए बंद कर रही है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अब उसका फोकस ऑनलाइन स्टोर पर होगा। कंपनी रीटेल टीम के लोगों को सेल्स और सपॉर्ट को लेकर ट्रेनिंग देगी और ग्राहकों को पहले की तरह सेवा का अनुभव होता रहेगा। न्यूज लेटर में कहा गया कि सिर्फ चार स्टोर खुले रहेंगे जिनमें में अब प्रॉडक्ट की बिक्री नहीं होती है।

बता दें कि कंपनी ने कहा कि वह बदले हालात में डिजिटल स्टोर Microsoft.com पर फोकस करेगी और इन्वेस्ट भी करती रहेगी। माइक्रोसॉफ्ट Xbox और Windows के जरिए हर महीने 190 देशों के बाजार में 1.2 अरब लोगों तक पहुंचती है।

https://www.bharatkhabar.com/the-auditorium-will-be-named-after-folk-singer-jeet-singh-negi/

वहीं कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट डेविड पोर्टर ने कहा कि कोरोना संकट काल में ऑनलाइन सेल्स में तेजी आई है। हमारे पोर्टफोलियो में ज्यादातर डिजिटल प्रॉडक्ट्स हैं। हमारी टीम ने शानदार काम किया और फिजिकल लोकेशन पर नहीं जाने के बावजूद कस्टमर्स को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।

Related posts

दिल्ली हिंसा: आरोपी उमर खालिद न्यायिक हिरासत में, UAPA के तहत मुकदमा चलाने की एमएचए-दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी

Trinath Mishra

टीवी की दुनिया के बड़े एक्टर समीर शर्मा की आत्महत्या से जुड़े रहस्य आये सामने..

Rozy Ali

ईरानी प्रशंसकों ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों की उड़ाई नींद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शांत रहने की अपील की

mahesh yadav