Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

असिस्टेंट प्रोफेसर घोटाले में फंसे शिक्षा मंत्री मेवालाल, कार्यभार संभालते ही दे दिया पद से इस्तीफा

5065320b abff 4f7a a90a 09ef2dd53b41 असिस्टेंट प्रोफेसर घोटाले में फंसे शिक्षा मंत्री मेवालाल, कार्यभार संभालते ही दे दिया पद से इस्तीफा

पटना। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उभर के सबके सामने आए। जिसके बाद सभी मंत्रियो ने अपने-अपने पद की शपथ ली। वहीं आज बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी भी आज अपना कार्यभार संभाला था। जिसके बाद उन्होंने एक दिन पूरा हुए बिना ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मेवालाल पर कृषि विश्वविद्यालय में वीसी रहते हुए नियुक्ति में घोटाले का आरोप है। मेवालाल के इस्तीफा देने के बाद विपक्ष एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया है और खूब जमकर निशाना साधा।

शिक्षा मंत्री पर लगे घोटाले का आरोप-

बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री बने मेवालाल ने कार्यभार संभालते ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया।  मेवालाल भागलपुर के जिस कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति थे वहां 2012 में कृषि वैज्ञानिक, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होनी थी, 2012 में 281 पदों के लिए विज्ञापन निकला, परीक्षा के बाद 166 लोगों की नियुक्ति हुई थी। इसके बाद घोटाले के आरोप लगे और खुलासा हुआ कि जिसे कम नंबर मिले उसे पास कर दिया गया और जिसे ज्यादा नंबर मिले उसे फेल कर दिया गया। बता दें कि मेवालाल चौधरी नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। 2010 में जब उनको जब कृषि विश्वविद्यालय, सबौर का कुलपति बनाया गया तो उनकी पत्नी नीता चौधरी जेडीयू से विधायक बनीं थीं। सुशील मोदी ने जब सदन में यह मुद्दा उठाया तो नीतीश कुमार को मेवालाल चौधरी को पार्टी से निष्कासित करना पड़ा था। हालांकि, जेडीयू ने 2015 में फिर उन्हें टिकट दिया। इस बार फिर से मुंगेर की तारापुर सीट से जीतकर वो विधायक बने हैं और अब शिक्षा मंत्री बना दिए गए। नई नीतीश सरकार में आज नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें से 7 नेता बीजेपी कोटे और 5 नेता जेडीयू कोटे से मंत्री बने हैं।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर बोला हमला-

मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने लिखा है कि सिर्फ एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। तेजस्वी यादव ने लिखा, ”मा. मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी,संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे। जय बिहार,जय हिन्द। एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, ”मैंने कहा था ना आप थक चुके है इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है। जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया। थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया. घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया. असली गुनाहगार आप है। आपने मंत्री क्यों बनाया? आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी।

Related posts

गुरमीत राम रहीम सिंह की सजा पर, थोड़ी देर में हो सकता है फैसला

Kalpana Chauhan

राष्ट्रपति भवन में ट्रूडो का औपचारिक स्वागत, पीएम से की मुलाकात

Vijay Shrer

दस साल की रेप पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म

Rani Naqvi