featured यूपी

लखनऊः यूपी में आफत बनकर बरस रहा है मानसून, इन जिलों में जारी अलर्ट

UP Weather: यूपी में दोबारा सक्रीय हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊः राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश लगातार हो रही है। मानसून प्रदेश में लोगों के लिए आफत बनकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है।

बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। एक ओर जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली तो वहीं जगह-जगह जलभराव से काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग की मानें तो बारिश अभी रुकने वाली नहीं है। बताया जा रहा है कि 22 से 23 जुलाई के बीच यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी।

भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई तक यूपी के अधिकाशं क्षेत्रों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बताई है।

अलर्ट पर ये जिले

मौसम विभगा ने कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। घाटमपुर, बिल्हौर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, इटावा, औरैया, उरई व फतेहपुर क्षेत्र शामिल हैं।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, राज्य सरकार तय करें पटाखा जलाने का समय

mahesh yadav

मध्यप्रदेश : विभाग को लेकर कांग्रेस में उठा ‘बगावत का बवडंर’ विधायक ने दी इस्तीफे की चेतावनी

Ankit Tripathi

Aaj Ka Panchang: जानिए 25 अगस्त 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Rahul