featured यूपी

यूपी में एक सप्ताह कैसी होगी बारिश, जानें पूरा हाल

यूपी में एक सप्ताह कैसी होगी बारिश, जाने पूरा हाल

लखनऊ: जून के शुरुआती दिनों में बारिश के बाद यूपी में मानसून कमजोर पड़ गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना कम है। लखनऊ मौसम केंद्र निदेशक जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में मानसून कमजोर पड़ गया है।

प्रदेश में कुछ जगह हल्की बारिश देखने को मिली

अब अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना कम है। इस बार यूपी में मानसून एक हफ्ते पहले ही दस्तक दे चुका है। अभी हफ्ते भर प्रदेश में गर्मी और उमस बढ़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश देखने को मिली है। राजधानी लखनऊ में भी आज सुबह कुछ बादल देखने को मिले।

अगले सात दिनों तक यूपी में बारिश की संभावना कम-मौसम विभाग

आज यूपी में मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुछ जगह बारिश हुई है। सबसे ज्यादा सोनभद्र जिले में बारिश देखने को मिली। इसके साथ ही बहराइच और वाराणसी में भी थोड़ी बहुत बारिश हुई है। बाकी अन्य जिलों में बस बादल और गरज-चमक ही देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक बारिश होनी की कोई उम्मीद नहीं है।

Related posts

bharatkhabar

अक्षय कुमार ने साझा की ‘बेल बॉटम’ फिल्म की ततस्वीरे

Kumkum Thakur

आयकर विभाग के छापेमारी में 30 करोड़ रुपये, 32 किलो सोना बरामद

Rahul srivastava