featured देश राज्य

चित्रकारों ने पेंटिंग प्रतियोगिता ‘म्हारो संतरगी लोकतंत्र‘ से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

चित्रकारों ने पेंटिंग प्रतियोगिता ‘म्हारो संतरगी लोकतंत्र‘ से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

राजस्थानः लोकतंत्र की अपनी कल्पनाओं को अनुभवी एवं युवा चित्रकारों ने कैनवास उकेरा है।पेंटिंग में एक ड्रॉइंग पेंसिल, कैनवास, रंग और ब्रश की दुनिया है। जिसमें हर रंग लोकतंत्र में मतदान की अपील करता दिखाई दे रहा है।गौरतलब है कि जागरूकता अभियान में चित्रकारों ने पेंटिंग में पूरा सतरंगी लोकतंत्र प्रदर्शित किया है। कहीं जंतर-मंतर है, तो कही स्याही लगी उंगली, कही हवामहल है तो कही ग्रामीण परिवेश। ये नजारा सुबह जयपुर स्थित स्टेच्यू सर्किल पर दिखा।

 

चित्रकारों ने पेंटिंग प्रतियोगिता ‘म्हारो संतरगी लोकतंत्र‘ से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
चित्रकारों ने पेंटिंग प्रतियोगिता ‘म्हारो संतरगी लोकतंत्र‘ से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

इसे भी पढे़ःनीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले हमें जनता चुनकर भेजती है, ये राजतंत्र नही लोकतंत्र है

बता दें कि विधानसभा आम चुनाव चुनाव-2018 के मौके पर मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा रविवार को राज्य स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के तहत सुबह स्टेच्यू सर्किल पर चित्रकला प्रतियोगिता-प्रदर्शनी ‘म्हारो संतरगी लोकतंत्र‘ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने किया। वे हर चित्रकार की टेबल तक पहुंचे और चित्रकारों से उनकी पेंटिंग की थीम पर चर्चा की। उन्होंने युवा चित्रकारों को शानदार पेंटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकारों में पद्मश्री तिलक गिताई, विद्यासागर उपाध्याय, जगमोहन माथोडिया, विनय शर्मा, हरिशंकर बालोठिया, खुशनारायण जांगिड, पूनम माथुर, मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता और डॉ. जोगाराम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने भी कैनवास पर मतदाता जागरुकता के लिए अपने-अपने संदेश लिखे।

इसे भी पढ़े-राजस्थानः मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चली इस लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता ‘म्हारो संतरगी लोकतंत्र‘ में प्रथम श्रेणी में राज्य के सुपरिचित चित्रकारों द्वारा कैनवास पर मतदाता जागरूकता से संबंधित चित्र बनाए गए। इन कलाकारों को राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा आमंत्रित किया गया था। दूसरी श्रेणी में कॉलेज स्तर के चित्रकला विद्याथ्रियों द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर बनाए गए। मौके पर बनाई गई पेंटिंग्स और पोस्टर्स को शाम 4 बजे से आमजन के लिए प्रदर्शित किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि वरिष्ठ कलाकारों और फाइन आर्ट के युवा विद्याथ्रियों को चित्रकला प्रतियोगिता-प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया था।लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता-प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का उद्देश्य है। इन पेंटिंग्स को वोटर जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम में प्रयोग किया जाएगा।इस मौके पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक,सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी भगवत सिंह सहित निर्वाचन विभाग से जुड़े कई अधिकारीगण भी मौजूद थे।

महेश कुमार यादव

Related posts

‘वर्क फ्रॉम होम’ लोगों के लिए धीरे-धीरे खोद रहा कब्र, जानिए कोरोना से बड़ी मुसीबत कैसे बना घर में रहकर काम करना..

Mamta Gautam

महिलाओं के लिए रामबाण सबित हुआ है स्टैंड-अप इंडिया, 2025 तक किया गया विस्तार

bharatkhabar

सन्यास लेने के बाद आरपी सिंह शुरू करेंगे क्रिकेट अकादमी

mahesh yadav