featured यूपी

यूपी में पारा 0° पर पहुंचा जाने और शहरों में ठंड का हाल

यूपी 2 यूपी में पारा 0° पर पहुंचा जाने और शहरों में ठंड का हाल

नई दिल्ली। मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बनी रहेगी। पंजाब के लुधियाना में कड़ाके की ठंग और बर्फीली हवाएं चलने के कारण मंगलवार सुबह जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं, बीती रात कानपुर का तापमान 0 डिग्री रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटने से राजस्थान और कानपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली गई। लुधियाना के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि ठंड की वजह से काम करना मुश्किल हो गया है और लोग आग के किनारे बैठकर खुद को गर्म रख रहे हैं।

बता दें कि लुधियाना में मंगलवार को 4.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के इलाके में शीतलहर और कड़ाके की ठंड पड़ना जारी है। नए साल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। एक और दो जनवरी को बारिश की संभावना बन रही है।

अभी फिलहाल सुबह कोहरा रहेगा और दिन चढ़ने पर यह साफ होता जाएगा लेकिन गलन बरकार रहेगी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवा की रफ्तार भी कम हो गई है। नमी भी बढ़ रही है। इसलिए, कोहरा अभी और बढ़ने की संभावना बन रही है। लोधी रोड में 3.7 डिग्री, आया नगर में 4.2 डिग्री, पालम में 4.1 डिग्री पर लुढ़का पारा। वहीं, जम्मू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा।

आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, फैजाबाद का 6 डिग्री, मुजफ्फरनगर का 5 डिग्री, वाराणसी का 7 डिग्री और बहराइच का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भारी कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर नैशनल हाइवे पर दो बसों और एक कार की टक्कर हो गई। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। वहीं, यूपी के कानपुर में भी कोहरे के कारण सड़क हादसे में 4 की मौत हो गई।

Related posts

JOSHIMATH SINKING : भू धंसाव-प्रभावितों को डेढ़ लाख की दी जाएगी मदद

Rahul

शाहजहांपुर: गैस सिलेंडर फटने से हादसा, चार बच्चों समेत छह लोग बुरी तरह झुलसे

Shailendra Singh

आवासीय योजना के तहत हो रहे काम का आशीष श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण

lucknow bureua