Breaking News featured देश राज्य

पुरुष और महिला पायलट भिड़े, विमान नाले में गिरा, जानें क्या थी वजह

airoplane india पुरुष और महिला पायलट भिड़े, विमान नाले में गिरा, जानें क्या थी वजह

एजेंसी, नई दिल्ली। विमान में पायलट और को-पायलट के बीच हुआ झगड़ा कई बार हादसे की बड़ी वजह बन जाती है। 102 सवारियों को लेकर अबुधाबी से कोच्चि जा रहे विमान में 4 सितंबर 2017 को वरिष्ठ पायलट ने महिला को-पायलट के सुझाव को नहीं माना और भारी बारिश की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोच्चि में नाले में जा गिरा। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए थे।
विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घटना के बाद अब विमानन अधिकारियों ने आदेश जारी कर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में ज्यादा उम्र के अंतर वाले पायलट और को-पायलट को एक साथ भेजने से बचने का निर्देश दिया है। डीजीसीए अधिकारियों ने रिपोर्ट में उस समय हादसे की वजह वरिष्ठ पायलट के गलत निर्णय सहित भारी बारिश और कम दृश्यता को बताया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को-पायलट ने विमान उतारते समय वरिष्ठ पायलट को कहा था कि वह रनवे नहीं देख पा रही है और विमान को काफी धीरे उतारें। लेकिन वरिष्ठ पायलट ने उसकी बात को नहीं सुना। विमान रनवे पर उतरते समय 80 मीटर पहले टैक्सी वे एफ की ओर मुड़कर खुले नाले में जा गिरा।

Related posts

IPL: सुपर संडे के पहले मुकाबले में धोनी-विराट की जंग

pratiyush chaubey

राष्‍ट्रपति ने भारतीय वायु सेना (गरुड़) के सार्जेंट शशिधर पी प्रसाद को वायु सेना पुरस्‍कार दिया

mahesh yadav

मुरादनगर शमशान घाट में 23 लोग की मौत, परिजनों ने शवों को हाईवे पर रख लगाया जाम

Shagun Kochhar