Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश शख्सियत

पासपोर्ट में मां का नाम बदलना चाहती है महबूबा मुफ्ती की बेटी

महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी ने अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद रखने की मांग की है। एक स्थानीय अखबार में इरतिका जावेद द्वारा यह सूचना प्रकाशित की गई है।

नाम बदलकर महबूबा सैयद करने की मांग की

नोटिस में कहा गया है, ‘मैं, श्रीनगर, कश्मीर 190001, फेयरव्यू हाउस गुप्कर रोड के निवासी जावेद इकबाल शाह की बेटी, इरतीका जावेद, अपने पासपोर्ट पर अपनी मां महबूबा मुफ्ती का नाम बदलकर महबूबा सैयद करना चाहती हूं।’

नोटिस में लिखा गया है कि अगर किसी को इस बारे में कोई आपत्ति है तो कृपया सात दिनों की अवधि के अंदर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते है।आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती और उनके पति साथ नहीं रह रहे है ।

मां के नक्शेकदम पर चलती है बड़ी बेटी

महबूबा मुफ्ती की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी का नाम इल्तिजा और छोटी बेटी का नाम इरतिका है उनकी बड़ी बेटी ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए मुफ्ती सरनेम लिया है, जबकि छोटी बेटी अपने पिता के करीब नजर आती है।

अपने सरकारी आवास पर हैं नजरबंद

बता दें कि महबूबा मुफ्ती यहां अपने सरकारी आवास पर नजरबंद हैं, जिसे सहायक जेल घोषित किया गया है। अनुच्छेद-370 हटने के साथ से ही कश्मीर के कई बड़े नेताओ को नजर बंद कर दिया था। वह उन सैकड़ों लोगो में शामिल थीं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने और पिछले साल 5 अगस्त को राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में तोड़ने के लिए केंद्र से पहले नजरबंद कर दिया गया था।

Related posts

राजस्थानः मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन

mahesh yadav

टेस्ट मैचः इंग्लैंड की धरती पर भारत की 32 साल में सबसे बड़ी जीत

mahesh yadav

हिमाचल चुनाव LIVE: बीजेपी 41 और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे

Vijay Shrer