featured Breaking News देश

महबूबा: पाकिस्तान कश्मीर में युवाओं को बंदूक उठाने के लिए उकसा रहा है

mehbuba महबूबा: पाकिस्तान कश्मीर में युवाओं को बंदूक उठाने के लिए उकसा रहा है

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान का ये कहना कि वह आतंकवाद से खुद ही पीड़ित है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह कश्मीरी युवाओं को बंदूक उठाने के लिए प्रेरित करता रहा है। उन्होंने इसे पाकिस्तान का एक ढोंग बताते हुए कहा कि वह अपने देश में बंदूक उठाने वाले बच्चों को दंडित करता है लेकिन वहीं कश्मीर में युवाओं को बंदूक उठाने के लिए उकसा रहा है। महबूबा ने कहा कि हम यह मानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित है, इसलिए उन्हें अपने यहां लाल मस्जिद अभियान चलाना पड़ा था।

mehbuba

महबूबा ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी नीति में परिवर्तन करने की जरूरत है ताकि दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू की जा सके और आपसी सामंजस्य स्थापित करने के साथ विश्वास बहाली की दिशा में काम हो। महबूबा ने कहा कि प्रयोग के तौर पर राज्य के कुछ हिस्सों से अभी अफस्पा हटाया जाएगा और अगर यह प्रयोग सफल रहा तो जल्द ही इसे पूरे तरीके से हटा लिया जाएगा। लेकिन इसको लेकर फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी।

 
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी सरकार के कई मंत्रियों के साथ आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। राजनाथ घाटी में हुई हिंसक झड़पों के बाद यहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए दो दिन की कश्मीर यात्रा पर आए हैं। इन झड़पों में 46 लोग मारे गए हैं और 3400 अन्य लोग घायल हुए हैं। गृहमंत्री द्वारा सत्ताधारी पीडीपी, भाजपा और विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात किए जाने के बाद महबूबा के नेतृत्व वाले सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने सिंह से मुलाकात की।

Related posts

न्यूयॉर्क में इमाम की गोली मारकर हत्या

bharatkhabar

भारत -चीन विवाद पर आपस में क्यो भिड़ गये राहुल गांधी और बीजेपी सांसद?

Mamta Gautam

उत्तराखंड : सदियों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण अल्मोड़ा की रामलीला

Neetu Rajbhar