featured देश

मेघालय: बीफ पार्टी देने वाले बीजेपी नेता बर्नार्ड ने छोड़ी पार्टी

BEEF मेघालय: बीफ पार्टी देने वाले बीजेपी नेता बर्नार्ड ने छोड़ी पार्टी

गौ हत्या और बीफ खाने पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से मवेशियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के बाद विपक्षी पार्टी इसका जबरदस्त विरोध कर रही है। इस दौरान मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर में बीफ पार्टी की घोषणा करने वाले मेघालय के बीजेपी के नेता बर्नार्ड एन मराक ने बीजेपी पार्टी छोड़ दी है। बर्नार्ड ने बीजेपी पर अपनी विचारधारा कार्यकर्ताओं पर थोपने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की बीजेपी अपनी विचारधारा हमपर थोपने की कोशिश कर रही है, लिहाजा मैंने पार्टी छोड़ दी है।

BEEF मेघालय: बीफ पार्टी देने वाले बीजेपी नेता बर्नार्ड ने छोड़ी पार्टी

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर अगर जश्न परंपरा गत तरीके से मनाया जाए तो इसमें गलत क्या है? वही बीजेपी मेघालय प्रभारी नलिन कोहरी का कहना है कि अगर पार्टी की राज्य ईकाई बाचू को नहीं निकालती है, तो वे इस्तीफा दे देंगे। वही इससे पहले भी बर्नार्ड कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि अगर आगामी मेघालय विस में बीजेपी चुनाव जीतेगी तो सूबे में बीफ की कीमत में कमी आ जाएगी।

Related posts

भोपाल पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

mahesh yadav

मॉडल अनीषा सिंह ने किया अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को लेकर ये चौकाने वाला खुलासा

rituraj

पाक सुप्रीम कोर्ट ने 100 साल पुराने मामले में सुनाया फैसला

Breaking News