उत्तराखंड राज्य

उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सिंगल विंडो सिस्टम के राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक

utpal kumar singh उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सिंगल विंडो सिस्टम के राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम के राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक हुई। बैठक में अरिहंत डेकोर इंडस्ट्रीज और हिमालयन रिट्रीट इंडिया आईएलपी के प्रस्ताव राज्य प्राधिकृत समिति में रखे गए। मुख्य सचिव ने सख्त निर्देश दिए कि एक हफ्ते के अंदर इन दोनों प्रस्तावों की स्वीकृति मिल जाय। पूंजी निवेश के मामले में किसी भी स्तर पर ढिलाई को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

utpal kumar singh उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सिंगल विंडो सिस्टम के राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक

बता दें कि अरिहंत डेकोर इंडस्ट्रीज हरिद्वार के भगवानपुर में 115 करोड़ रुपये की लागत से इकाई स्थापित करना चाह रहे हैं। इससे 97 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इसी तरह से हिमालयन रिट्रीट इंडिया एलआईपी देहरादून में 129 करोड़ रुपये की लागत से फाइव स्टार होटल बनाना चाहते हैं। इससे 461 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

मालदीप के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण पर हस्ताक्षर किए गए समझौते पर कार्य प्रारंभ

bharatkhabar

गुजरात विधानसभा चुनावः क्रिकेटर पुजारा ने भी डाला वोट

Vijay Shrer

दो चरणों के चुनाव के बाद दीदी की नीदें उड़ गईं, अब जनता तीसरे चरण में भी देगी जवाब

bharatkhabar