featured उत्तराखंड राज्य

देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी स्टेकहोल्डर्स विभागों की बैठक संपन्न हुई

प्रधिकरण देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी स्टेकहोल्डर्स विभागों की बैठक संपन्न हुई

देहरादून और मसूरी के लिए एमडीडीए क्षेत्र के जीआईएस आधारित बेस मैप, डिजिटल मास्टर प्लान, जोनल प्लान, समग्र साजरा मानचित्र मोज़ेक, मौजूदा लैंडयूज मैप ऑनलाइन जियोपॉर्टल और ऑनलाइन वेब एप्लिकेशन बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए आज  प्राधिकरण कार्यालय देहरादून और मसूरी के लिए एमडीडीए क्षेत्र के जीआईएस आधारित बेस मैप, डिजिटल मास्टर प्लान, जोनल प्लान, समग्र साजरा मानचित्र मोज़ेक, मौजूदा लैंडयूज मैप ऑनलाइन जियोपॉर्टल और ऑनलाइन वेब एप्लिकेशन बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए आज  प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी स्टेकहोल्डर्स विभागों की बैठक  बुलाई।  बैठक में  विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्रभावित होने वाले सभी विभागों से अधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ेःसीएम रावत की उपस्थिति में रेलवे बोर्ड और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के मध्य एमओयू किया गया

प्रधिकरण देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी स्टेकहोल्डर्स विभागों की बैठक संपन्न हुई
देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी स्टेकहोल्डर्स विभागों की बैठक संपन्न हुई

इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने देहरादून और मसूरी के लिए एमडीडीए क्षेत्र के जीआईएस आधारित बेस मैप, डिजिटल मास्टर प्लान, जोनल प्लान, समग्र साजरा मानचित्र मोज़ेक, मौजूदा लैंडयूज मैप ऑनलाइन जियोपॉर्टल और ऑनलाइन वेब एप्लिकेशन की तैयारी का काम शुरू किया है।

इसे भी पढ़ेःमसूरी में ले स्विट्जरलैंड का मजा, दिखती है ये अनोखी चीज

मास्टर प्लान योजना नियोजन दिशानिर्देशों, नीतियों और भूमि उपयोग ज़ोनिंग नियमों के विकास के माध्यम से शहर के सतत योजनाबद्ध विकास को मार्गदर्शन के लिए दीर्घकालिक योजना है। 2040 तक अनुमानित आबादी पर विचार करते हुए, सभी बुनियादी ढांचे आवश्यकताओं के आकलन के बाद, एमडीडीए क्षेत्र में विकास के लिए अपनाया गया दृष्टिकोण पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ होगा। कोर क्षेत्र पर दबाव कम हो जाएगा और विकेन्द्रीकृत विकास के रूप में आत्मनिर्भर उपग्रह शहरों को बढ़ावा दिया जाएगा।

स्थानीय पर्यावरण के लिए उपयुक्त पर्यटन और अन्य आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। मास्टर प्लान की तैयारी एक दूसरे पर अतिरंजित सभी सूचनाओं व परतों के साथ बेस मैप बनाने के साथ शुरू होगी।एक बार तैयार किए गए विस्तृत आधार मानचित्र को ऑनलाइन वेब जीआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।  “MaRS Planning and Engineering Services Pvt. Ltd” को उक्त काम के लिए नियुक्त किया गया है। और एक वर्ष के अंदर उक्त कार्य को पूर किया जायेगा ।परामर्शदाता कंपनी के अधिकारियों द्वारा अभी तक किए गए कार्य के बारे में बताया और उनके द्वारा एकत्रित की गई सूचना के आधार पर विभिन्न विभागों से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

बता दें कि बैठक में एस पी रूरल सरिता डोभाल , सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पी सी दुमका ,टाउन प्लानर प्राधिकरण गीता खुल्बे, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीवन सूंठा, एसोसिएट प्लानर ग्राम एवं नगर  नियोजन विभाग शालू टंडन , उप नगर आयुक्त सोनिया पंत, स्टाफ ऑफिसर एजुकेशन विनोद कुमार , एसडीएम मसूरी मीनाक्षी पटवाल, ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी, यूकेएमआरसी से आरपी सिंह, फॉरेस्ट अनुभाग से नगर निगम ,पीडब्ल्यूडी ,एनिमल हसबेंडरी ,राज्य विकास प्राधिकरण,साडा, आर्कियोलॉजी विभाग, राजस्व तथा डिसास्टर मैनेजमेंट विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

अजस्र पीयूष

Related posts

ईद मनाने आ रहे जवान औरंगजेब को मारने से पहले, आतंकियो ने टॉर्चर का बनाया वीडियो

mohini kushwaha

एमपी की राह चला हरियाणा, नाबालिग के साथ रेप करने वाले को होगी फांसी

Vijay Shrer

आम बजटः सबकी ‘सेहत’ के लिए ‘आयुष्मान’

Rani Naqvi