उत्तराखंड राज्य

मुख्य सचिव अक्टूबर में भारत सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों के साथ बैठक

utam singh मुख्य सचिव अक्टूबर में भारत सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों के साथ बैठक

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अक्टूबर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट के सिलसिले में भारत सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों के साथ बैठक की। बताया कि इस सम्मेलन में निवेशकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों और सचिवों को भी आमंत्रित किया गया है। बीते मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि मैनुफैक्चरिंग संबंधित सेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु, भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते होंगे।

utam singh मुख्य सचिव अक्टूबर में भारत सरकार और राज्य सरकार के उपक्रमों के साथ बैठक

मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा होंगे

बता दें कि पर्यटन सेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फांस जोसेफ, इंफ्रास्ट्रक्चर सेशन के मुख्य अतिथि भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना प्राद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर, कृषि सत्र की मुख्य अतिथि हरसिमरत कौर बादल व स्वास्थ्य सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा होंगे।

निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

वहीं प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार ने बताया गया कि गेल 680 करोड़, रेल विकास निगम कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में 30 हज़ार करोड़ रुपये निवेश करेगी। हर साल राज्य में 250 करोड़ रुपये का निवेश होगा। ओएनजीसी सीएसआर मद से 10 करोड़ रुपये व्यय कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर भी लोन के जरिए औद्योगिकरण में सहयोग कर रहा है। राज्य सरकार का जल विद्युत निगम लगभग 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। टीएचडीसी भी जल विद्युत परियोजनाओं में 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बीजेपी कार्यकर्ता अहमद भट्ट की हत्या पर बोले अमित शाह कहा, ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा हिंसा का चक्र

mahesh yadav

मजदूरों की घर वापसी के लिए त्रिवेंद्र रावत सरकार ने मांगी रेलवे से मदद

Rani Naqvi

उत्तराखंड विधानसभा से GST को मिली हरी झंडी

kumari ashu