featured यूपी

Good News: मेरठ वालों को जल्द मिलेगा रैपिड रेल में सफर करने का मौका

Good News: मेरठ वालों को जल्द मिलेगा रैपिड रेल में सफर करने का मौका

मेरठ: रैपिड रेल चलाने का प्रोजेक्ट मेरठ और दिल्ली के बीच तेजी से शुरू हो गया है। यह काम NCRTC द्वारा पूरा किया जाएगा, जिसे 2023 से पहले कंप्लीट करने की योजना बनाई गई है। निर्माण कार्य को समय रहते संपन्न करने के लिए अलग-अलग पैकेज में बांट दिया जाएगा, इसी लक्ष्य के आधार पर पूरा निर्माण कार्य होगा।

अलग-अलग भाग में होगा काम

रैपिड रेल से जुड़े सभी काम देश के अलग-अलग हिस्सों में होंगे। इसका डिजाइन जहां हैदराबाद की एक कंपनी द्वारा तैयार करवाया जा रहा है। वहीं स्टेशन निर्माण का काम तमिलनाडु की कंपनी को सौंपा गया है। रैपिड रेल की पटरी मेरठ में बनाई जाएगी। अलग-अलग हिस्सों में बांटकर काम को और तेजी से पूरा करने की रणनीति है। 2023 तक दिल्ली से मेरठ बीच में रेल का संचालन शुरू हो जाएगा।

8 पैकेज में होगा काम

कुल 82 किलोमीटर के रैपिड रेल प्रोजेक्ट को आठ अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। आसान भाषा में तो 10 किलोमीटर का एक पैकेज होगा, जिसकी अलग-अलग मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे काम करने का दायरा सीमित होने के कारण बेहतर परिणाम मिलेंगे। जिसके बाद क्षेत्र में विकास के कई रास्ते खुलेंगे, निर्माण कार्य में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इतना ही नहीं, निवेश करने वाली अलग-अलग कंपनियों को भी क्षेत्र में दिलचस्पी होगी।

Related posts

नवंबर में करीब 500 ट्रेनों के समय में की जाएगी कटौती, बढ़ेगी स्पीड

Rani Naqvi

सिर्फ 33 फीसदी हिंदू ही मानते हैं मुस्लिमों को अपना सच्चा दोस्त: सर्वे

Rahul srivastava

Terrorist Attack In Lucknow: ट्रैवल एजेंसियों के संपर्क में थे दोनों संदिग्ध, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh