featured #Meerut यूपी राज्य

मेरठ क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने किया मोदी-योगी रसोई का निरीक्षण

meerut 1 मेरठ क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने किया मोदी-योगी रसोई का निरीक्षण

मेरठ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 3 मई तक लाॅकडाउन है। समाजसेवकों की और गरीब परिवारों की मद्द के लिये सामूदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी सोमवार को माधवपुरम स्थित तरंग चैम्बर पहुंचें जहाॅ उन्होनें मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर द्वारा संचालित मोदी-योगी रसोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रसोई में बने हुए भोजन की गुणवत्ता को परखा। भोजन चखने के उपरान्त उसको स्वाटिष्ठ बताया। रसोई में कार्य कर रहे लोगो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनको साधुवाद दिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने भोजन को अपने साथ से पैक भी कराया जिसके बाद भोजन की बडी गाडी को संगठन का झंडा दिखाकर रवाना किया गया।

बता दें कि अश्वनी त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आह्वान पर देश के सभी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता सेवा में लगे है। इसी क्रम में मेरठ में भी सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर लोगो की सेवा कर रहे है। जिस तरह मोदी-योगी रसोई में गुणवत्ता को ध्यान में रखतें हुए गरीबों के लिये सात से आठ हजार पैकेट खाने के पैक कराये जा रहे है मोदी-योगी रसोई में कार्य करे रहे लोगो के मुॅह पर मास्क व हाथों में ग्लव्स थे साथ ही इस रसोई में सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा लगा है। वह काबिले तारीफ है। कहा कि व्यवस्था बहुत शानदार है और पात्र लोगो तक भोजन भी पहुंचाया जा रहा है। कहा कि मेरठ महानगर में 5 अलग- अलग क्षेत्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े स्तर पर भोजन वितरण कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। लोगो की अपील भी की कि सभी लोग लाॅकडाउन का सम्मान करें और इसको अपने हित में मानते हुए इसका पालन करें। विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने बताया कि मोदी-योगी रसोई के माध्यम से प्रतिदिन सात से आठ हजार गरीब परिवारों तक भोजन पहुॅचाया जा रहा है। इस व्यवस्था में पार्टी के मण्डल अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक कार्यकर्ता लगे है।

https://www.bharatkhabar.com/uttar-pradesh-chief-minister-yogi-adityanath-will-not-attend-his-fathers-funeral-tomorrow/

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, मण्डल अध्यक्ष दीपक वर्मा, मनीष प्रजापति, प्रदीप कपूर, राम कुमार चैबे, रूप किशोर शर्मा, मनोनीत पार्षद राजकुमार मांगलिक, वीर सिंह सैनी, मण्डल महामंत्री हर्षित गोयल, अमरीश चपराना, नरेन्द्र मयूर, हरिओर अग्रवाल, नरेन्द्र रावत, अनुराग कौशिक, अमित गुप्ता, दिनेश सैनी, पप्पू गुर्जर, अंकित भड़ाना, प्रदीप चपराना, हर्षित त्यागी, अर्जुन ढिढाला, संजय वर्मा, विशाल मित्तल, विकास वर्मा, पंकज गर्ग, लक्ष्य मलहौला आदि मौजदू रहे।

Related posts

एयर कार्गो कॉरिडोर के जरिए भारत और अफगानिस्तान के बीच हुई व्यापारिक रिश्तों की शुरूआत

Arun Prakash

सरकार के खिलाफ विपक्षी दल की बैठक में हिस्सा लेंगी ममता

shipra saxena

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले लग सकता है बीजेपी को झटका, BJP के दिग्‍गज नेता का बेटा हुआ ‘बागी’

mohini kushwaha