यूपी

मेरठ पुलिस ने किए आपराधिक घटनाओं के खुलासे

Meerut, police, disclosures, criminal, incidents, thief

मेरठ। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कई वाहन चोरों व चेन स्नैचरों और मोबाइल चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस गिरफ्त में आये ये सभी चोर इतने शातिर हैं, कि वो बड़ी फुर्ती से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। वाहन चोर पलक झपकते ही बाइक चुराने में और महिलाओं की चेन छीनने में उस्ताद थे। मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की पुलिस ने जहां 3 शातिर किस्म के वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है तो वहीं कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने भी 2 शातिर वाहन चोरों और चेन स्नैचरों को दबोच लिया है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शातिर वाहन चोरों के पास से 11 दोपहिया वाहन सहित असलहे और चाकू भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

Meerut, police, disclosures, criminal, incidents, thief
disclosures

वहीं दूसरी तरफ कंकरखेड़ा थाना क्ष्रेत्र से पकड़े गए चेन स्नैचर के पास से महिलाओं से लूटे गए कुण्डल और एक दोपहिया वाहन बरामद हुआ है। इस वारदात की सारी कवायद सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त बदमाशों की धर पकड़ करनी शुरू कर दी थी। उधर सदर बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस भी मोबाइल चोरों को पकड़कर अपनी पीठ थप-थपा रही है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर सड़क पर दिनदहाड़े होने वाले इन अपराधों पर लगाम कब लगेगा और कैसे लगेगा।

Related posts

गरीबों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, 5 रुपये में देगी खाना

kumari ashu

कानपुर में ब्लैक फंगस सेंटर बनाए जाने के बाद शुरू हुई एंटी फंगल इंजेक्शन की किल्लत

Shailendra Singh

लखनऊ में जुलाई के पहले दिन टूटा 6 वर्षों का रिकॉर्ड, जानिए कब मिलेगी राहत

Aditya Mishra