Breaking News featured यूपी राज्य

मेरठ-दिल्ली के बीच दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

yogi govt newstodayreport मेरठ-दिल्ली के बीच दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में डिफेंस के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ निवेश करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट मीटिंग में मेरठ जिले से राजधानी दिल्ली के बीच में रैपिड़ रेल चलाने का निर्णय लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार न े 3210 करोड़ की राशि की व्यवस्था की है गई है। इस योजाना की घोषणा के दौरान सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग गरीबों की बात करते हैं, लेकिन गरीबों के लिए इन लोगों ने कभी कुछ नहीं किया। सरकार ने 200 करोड़ रुपये का प्रबंध उन गरीबों के आवास के लिए किया है, जिनके घर दंगों के समया आग के हवाले कर दिए गए थे।
yogi govt newstodayreport मेरठ-दिल्ली के बीच दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

सीएम ने कहा कि सिविल सेवा समाजवादियों के चक्कर में फंस गई थी। वहीं सीएम ने बुंदेलखंड़ के लिए प्रस्ताव पास करते हुए बुंदेलखंड में गोवंश के लिए बड़े अभायरण बनाए जाएंगे। अहमद हसन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनको जनता से कुछ लेना देना नहीं है। कैलास मानसरोवर भवन का निर्माण गाजियाबाद में हमारी सरकार करने जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में डेस्क बेच की भी व्यस्था होने जा रहा है, कुम्भ के लिए 1500 करोड़ की बजट की व्यस्था किया गया है, सैफई में महोत्सव हो रहा था लेकिन सेनानियों के नाम पर कार्यक्रम नही हो रहा था।

Related posts

संवेदनहीन पुलिस के चलते 5 माह की बच्ची मां के लिए परेशान

piyush shukla

अखिलेश ने फिर अपनाए बागी तेवर, जारी की 167 उम्मीदवारों की सूची..

kumari ashu

‘फेनी’ चक्रवात बन सकता है ‘सीरियस’ तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

bharatkhabar