featured देश यूपी राज्य

मेरठ: NIA-ATS के छापेमारी से पहले भागने में कामयाब रहा संग्दिध व्यक्ति

ुपरकुप मेरठ: NIA-ATS के छापेमारी से पहले भागने में कामयाब रहा संग्दिध व्यक्ति

नई दिल्ली: यूपी का मेरठ एक बार फिर चर्चा का विषय बना है. राष्ट्रीय सुरक्षा ऐंजेसी को मेरठ से आतंकी कनेक्शन मिले हैं. आईएसआईएस के मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े मामलों को लेकर एनआईए व एटीएस की टीम ने बुधवार को मेरठ के कई स्थानों पर छापेमारी की.

ुपरकुप मेरठ: NIA-ATS के छापेमारी से पहले भागने में कामयाब रहा संग्दिध व्यक्ति
(फाइल फोटो)

टीम के रार्धना गांव पहुंचने से पहले ही युवक फरार

एनआइए की टीम ने किठौर थाना के रार्धना व ललियाना गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि एक संग्दिध युवक टीम के रार्धना गांव पहुंचने से पहले ही फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक फरार युवक ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े व्यक्तियों को पिस्टल सप्लाई की थी. वहीं ललियाना से भी चार संदिग्धों को उठाने की चर्चा रही. लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की.

 मुख्य सरगना सुहैल गिरफ्तार

एनआईए ने ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े मुख्य सरगना सुहैल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद एनआईए ने बुधवार को तड़के थाना सिंभावली हापुड क्षेत्र से साकिब को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशानदेही पर एनआईए ललियाना गांव में पहुंची. हालांकि टीम के आने से पहले ही फरार हो गया था. फिर एनआई और एटीएस की टीम ने उसके घरों में छानबीन की.

आंतकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका

नईम हापुड के गांव बैट निवासी मस्जिद के इमाम साहब के संपर्क में था. जानकारी के मुताबिक एनआईए द्वारा बरामद किए गए असलहा अधिकांश हथियार मेरठ से लिए गए. नईम ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को 12 पिस्टल व तमंचे मुहैया कराए थे और इन्ही तंमचों और पिस्टलों को खून खराबे इस्तेमाल होना था.

इन्हे भी पढ़ें-

दिल्ली-यूपी सहित एनआइए ने 17 जगहों पर की छापेमारी, 10 आरोपी गिरफ्तार

छापेमारी के बाद एनआईए डीजी बोले- रची गई थी बड़े आतंकी हमले की साजिश

Related posts

पिता ने नाबालिग को फोन पर करते पकड़ा तो काट दी गर्दन

Rani Naqvi

गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने के लगे पोस्टर, कांग्रेस ने बताया साजिश

Vijay Shrer

बाप बनने से पहले ही दुनिया से चल बसे चिरंजीवी, 2018 में की थी शादी

Rani Naqvi