यूपी

मेरठ: रिहायशी इलाकों में शराबबंदी

vlcsnap 2017 05 03 20h13m19s252 मेरठ: रिहायशी इलाकों में शराबबंदी

मेरठ। उत्तर प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उठ रही मांग ने और ज़ोर पकड़ लिया है। इसकी शुरुआत प्रदेश भर में रिहायशी इलाकों में शराब के ठेकों को बंद करने की मांग से हुई। रिहायशी इलाकों में शराब के ठेकों को बंद करने को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।

vlcsnap 2017 05 03 20h13m19s252 मेरठ: रिहायशी इलाकों में शराबबंदी

इसी क्रम में मेरठ में महिलाओं और बच्चों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर आपना विरोध जताया। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के बागड़िया मोहल्ले में शराब का ठेका खुलने से आक्रोशित महिलाएं साफ तौर पर इसका विरोध कर रही हैं। दूसरी ओर दबंग शराब का ठेका खुलवाने पर अड़े हुए हैं।

आक्रोशित लोगों ने थाना ब्रह्मपुरी के सामने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। महिलाओं का पक्ष था कि शराब का ठेका खुलने से उनके बच्चे और पति बिगड़ रहे हैं लिहाजा ये ठेका बंद करवाया जाए । पुलिस ने फिलहाल ठेका बंद करवा दिया है।

rp shanu bharti मेरठ: रिहायशी इलाकों में शराबबंदीशानू भारती संवाददाता

Related posts

अखिलेश ने दिया बुआ को रिटर्न गिफ्ट, एमएलसी की एक सीट बीएसपी को सौंपी

lucknow bureua

त्योहारों के सीजन में यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कल से शुरू होंगी कई विशेष ट्रेन व बस

Neetu Rajbhar

यूपी विधानसभा मानसून सत्र: CM योगी बोले, अब्बाजान असंसदीय शब्द नहीं, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh