#Meerut featured यूपी राज्य

मेरठ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छत पर खेल रही किशोरी की मौत

Screenshot 2021 10 28 144532 मेरठ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छत पर खेल रही किशोरी की मौत

rp shanu bharti मेरठ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छत पर खेल रही किशोरी की मौतशानू भारती (मेरठ)

मेरठ || मवाना क्षेत्र में ब्रहस्पतिवार की सुबह अवैध कॉलोनी में खींची गई हाईटेंशन लाइन एक किशोरी की जान जान ले ली। छत पर खेल रही किशोरी अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिसके चलते शरीर में बस्ट होने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Screenshot 2021 10 28 144607 मेरठ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छत पर खेल रही किशोरी की मौत

दरअसल मवाना कस्बे में बिना किसी विभाग से मानचित्र पास कराए इकराम नगर कॉलोनी काटी गई है। इकराम नगर में किराए पर रहने वाला इलियास मजदूरी करता है। बताया जाता है ब्रहस्पतिवार की सुबह इलियास की 13 वर्षीय पुत्री अफसा कुछ बच्चों के साथ घर की छत पर खेल रही थी।

Screenshot 2021 10 28 144532 मेरठ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छत पर खेल रही किशोरी की मौत

इसी दौरान अचानक खेलते-खेलते किशोरी छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के नीचे से गुजरी। तभी अचानक 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन ने किशोरी को खींच लिया। करंट की चपेट में आकर किशोरी के शरीर में बस्ट हुआ और वह छत से नीचे गिर गई। यह घटना देख रहे बच्चों में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोग नीचे पहुंचे तो अफसा का शव देख घर में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों क्षेत्रवासियों की भीड़ लग गई।

Screenshot 2021 10 28 144446 मेरठ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छत पर खेल रही किशोरी की मौत

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, क्षेत्रवासियों ने मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई। जिस पर अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।

Screenshot 2021 10 28 144243 मेरठ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छत पर खेल रही किशोरी की मौत

Related posts

जाने अपने फैसले में चीफ जस्टिस ने कहीं कौन-कौन सी बड़ी बातें, किस के पक्ष में हुआ फैसला

Rani Naqvi

चुनाव से पहले अंतर-राज्य समन्वय बैठक की अध्यक्षता में हरियाणा डीजीपी अधिकारियों को पढ़ाया पाठ

Trinath Mishra

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया मोटर मार्ग का  शिलान्यास, बोले- हर गांव को सड़क से जोड़ेंगे

Saurabh