featured दुनिया देश

मीरा कुमार ने भरा नामांकन, राहुल ने कहा- हमें गर्व है

SZeht मीरा कुमार ने भरा नामांकन, राहुल ने कहा- हमें गर्व है

विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने अनपा नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन भरने से पहले मीरा कुमार बुधवार की सुबह राजघाट पहुंची थी। नामांकन दाखिल करते वक्त मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सीताराम येचुरी समेत विपक्ष की कई बड़े नेता मौजूद थे। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मीरा कुमार के नामांकन भरने पर कहा की उन्हे गर्व है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देश को बांटने की नीति के खिलाफ होकर देश को एक करने की नीति को विपक्ष ने आगे रखा है। राहुल गांधी ने लिखा की मीरा कुमार के राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरने पर उन्हे गर्व है।

SZeht मीरा कुमार ने भरा नामांकन, राहुल ने कहा- हमें गर्व है

इससे पहले मीरा कुमार ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जाति को लेकर हो रही चर्चा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि यह चुनाव जाति के आधार पर नहीं होगा बलकि विचारधारा के आधार पर होगा। बता दें कि मीरा कुमार अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। मीरा कुमार अपने अभियान के तहत राज्यों का दौरा और वहा के विधायकों से मुलाकात भी करेंगी। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि दोनों राष्ट्रपति की उपलब्धियों और योग्यता को छोड़ कर उनकी जाति पर बयानबाजी की जा रही है।

वही राष्ट्रपति चुनने के लिए 17 जुलाई को वोट डाले जा रहे हैं और वोटों की गिनती 20 जुलाई को होनी है। अपना नामांकन भरने के लिए आखिरी तारीख 28 जून है तथा नामांकन वापिस लेने की तारीख 1 जुलाई है। वही बैलेट पेपर से राष्ट्रपति चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके लिए विशेष पेन का इस्तेमाल होना है। वही दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीरा कुमार को समर्थन देने के बजाए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के कई नेता और लालू प्रसाद यादव भी उनके इस ऐलान की आलोचना कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने तो उनके इस समर्थन के ऐलान को गलत भी बताया है। हालांकि मीडिया से बातचीत करते हुए मीरा कुमार ने बताया है कि उन्होंने नीतीश कुमार से पत्र लिखकर अपना समर्थन उन्हें देने की बात कही है।

Related posts

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, फॉरेस्ट लैंड में घोटाले का आरोप

Rahul

Aaj Ka Rashifal: 25 मई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें आज का राशिफल

Rahul

फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी और हेमंत पांडे से मिले सीएम धामी

Nitin Gupta