यूपी

बलिया में बिक रही है नशीली दवाएं

meddd बलिया में बिक रही है नशीली दवाएं

उत्तर प्रदेश। दवा से जिंदगी बचायी जाती दवा से जिंदगी बनायीं जाती लेकिन जब दवा से जिंदगी और समाज खराब होने लगे तो प्रशासन को दवा को ही जब्त करना पड़ता है। बलिया में कुछ ऐसी दवाएं बेची जा रही है जो की प्रतिबन्धित है,इन्हीं मामलों प्रशासन समय समय पर कार्रवाई भी करता है।

meddd बलिया में बिक रही है नशीली दवाएं

ताजा मामला बलिया का है जहां प्रतिबन्धित दवाओ का कारोबार करने वाले दवा संचालक के यहां पुलिस ने छापा मारा ।छापे के दौरान आरोपी दुकानदार के दुकान से भारी मात्रा मे प्रतिबन्धित व जहरीली दवाओं के साथ-साथ गिरवी रखे हुए मोबाईल सेट भी बरामद किये गए है। पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को मौके से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

बलिया कोतवाली क्षेत्र के लोहपट्टी रोड में उस समय हडकंप मच गया जब स्काट टीम और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एस पी मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओ का जखीरा बरामद हुआ, पुलिस का कहना है की पैसे के अभाव मे आरोपी नशेडियो के मोबाईल को गिरवी रखकर उनको नशीले इन्जेक्शन व दवाएं देता था।

पुलिस के इस सफलता से शहर में सक्रीय नशीली दवाओ के कारोबारियों से बलिया की जनता को सुकून मिलेगा ऐसा सदर कोतवाली के प्रभारी शशि मौली पाण्डेय का कहना है तो वही दुकानदार की माने तो काफी दिनों से यह धंधा फल फुल रहा था।

Related posts

पुलिस कमिश्नर की बड़ी पहल, जानिए जनता की भलाई के लिए क्या लिया नया फैसला

Aditya Mishra

यूपी पुलिस हुई शर्मसारः नशे में धुत पड़ा मिला सिपाही, यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

Aman Sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे श्री काशी विश्वनाथ धाम को विश्व समर्पित

Rahul