कानपुर। शूटिंग में शहर की ओर से पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को 25 जनवरी को लखनऊ के मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में सीएम आदित्यनाथ योगी सम्मानित करेंगे। यह जानकारी ग्रीनपार्क के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने दी। उन्होंने बताया कि शहर से गुजैनी स्थित रंजना गुप्ता को 58वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप बिगबोर में हुई एमएचओडब्लू बीबी स्पोर्ट्स रायफल प्रोन 300मी. में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

बता दें कि 28 मार्च से 5 अप्रैल तक कादरपुर में हुई 60वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था। इसलिए उन्हें 95 हजार रूपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही पनकी गंगागंज की रहने वाली अमृता पाण्डेय को 60वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसलिए अमृता को 40 हजार रूपए का पुरस्कार सीएम आदित्यनाथ योगी देंगे।