उत्तराखंड राज्य

एचआईजी हाउसिंग में एमडीडीए ने दी ये सहूलियतें

03 36 एचआईजी हाउसिंग में एमडीडीए ने दी ये सहूलियतें

देहरादून। देहरादून में एचआईजी की योजनाओं को लेकर एमडीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है एचआईजी को लकेर जो भी ईवन और जीतनी भी हाउसिंग है। उनमें हमने ये किया है कि वो महिलाएं और वरिष्ठ लोग है इसके अलावा जो दिव्यांग है उनके लिए अगर वो एक मुष्ठ धनराशि हमारे यहां जमा करते है फिर चाहे वो किसी भी केटेगरी के घर हो उसमें उनको एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसमें उनको 19 हजार से 70 हजार तक की छूट लोगों को इस केटेगरी में मिल पाएगी।

03 36 एचआईजी हाउसिंग में एमडीडीए ने दी ये सहूलियतें

बता दें कि इसके अतिरिक्त एचआईजी की मार्केटिंग के लिए भी हमारे यहां एक फैसला लिया गया है कि इससे पहले जो हम मार्केटिंग करते थे वो हमारे लेवल पर होती थी। लेकिन अब उसको हमने थोड़ा बदला है उसमें हमने एक फीस रखी है कि अगर कोई भी व्यक्ति एक एचआईजी का घर बिकवाता है तो उसकी उसे फीस दी जाएगी और ये फीस तब लागू होगी जब आप एक बार में कम से कम 10 घर बिकवाएंगे तो इस तरह की मार्केटिंग के लिए अभी कंपनी के रूल के तहत एक टेंडर निकालने वीले हैं और इसमें जो भी इंटरेस्टेड लोग हैं वो एसमें अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं और उसके बाद इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं।

Related posts

यूपी की तर्ज पर उत्तराखण्ड में अवैध बूचड़खानों पर हुई कार्रवाई

kumari ashu

नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा हुए 1000 रुपये के नकली नोट

kumari ashu

आजमगढ़ के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेगें पीएम मोदी!

Ankit Tripathi