Breaking News featured देश

MCD चुनाव : दांव पर लगी है BJP,कांग्रेस और आप की साख, जारी है वोटिंग

evm machine MCD चुनाव : दांव पर लगी है BJP,कांग्रेस और आप की साख, जारी है वोटिंग

नई दिल्ली। दिल्ली के तीनों नगर निगमों की 270 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरु हो चुकी है जो कि शाम 5:30 बजे तक चलेगी। अपने उम्मीदवार को वोट डालने के लिए मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारों में खड़े हुए और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।

evm machine MCD चुनाव : दांव पर लगी है BJP,कांग्रेस और आप की साख, जारी है वोटिंग

इन चुनावों बीते दस सालों से राज कर रही है भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबला है साथ ही नेताओं की साख भी दांव पर लगी है। आमआदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत हासिल किया था लेकिन इन चुनावों में वो पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही है। वहीं भाजपा की बीते 10 सालों का दबदबा बनाने की कोशिश करेगी तो वहीं कांग्रेस के लिए ये चुनाव करो या मरो की स्थिति जैसा है।

पोलिंग बूथ :-

दिल्ली के तीनों नगर निगम साउथ दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली है। जिनमें साउथ और नॉर्थ दिल्ली में 104-104 सीटें हैं तो ईस्ट दिल्ली में 60 सीटे है। यानि कि कुल मिलाकर 270 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे है। इनके लिए कुल 13,138 पोलिंग बूथ बनाए गए है।

पहली बार वोट डालने वालों को किया जाएगा खास स्वागत:-

दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन ने खास इंतजाम किए है। 68 विधानसभाओं में 68 मॉडल मतदाता केंद्र बनाए गए है। साथ ही युवा मतदाताओं को उत्साहित करने के लिए गुलाब का फूल और चॉकलेट की व्यवस्था की गई है। इस बार इन चुनावों में 18 साल के मतदाताओं की संख्या करीबन 25,000 बताई जा रही है।

दांव पर लगी है 2537 उम्मीदवारों की किस्मत:-

एमसीडी चुनाव में 270 वार्डों पर 2537 उम्मीदवारों की किस्तम दांव पर लगी है। जिनमें से सबसे ज्यादा 1004 प्रत्याशी नॉर्थ एमसीडी में है। इसके बाद साउथ एमसीडी में 985 और ईस्ट एमसीडी में 548 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Shipra MCD चुनाव : दांव पर लगी है BJP,कांग्रेस और आप की साख, जारी है वोटिंग (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, शाह ने बोला विपक्ष पर हमला

Pradeep sharma

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर इन सात ब्लागरों को मानते हैं सोशल मीडिया का किंग !

piyush shukla

सुप्रीम कोर्ट का रमन सरकार को आदेश, अगस्ता घोटाले से जुड़ी फाइल को कोर्ट में करे पेश

Breaking News