Breaking News उत्तराखंड राज्य

प्लास्टिक पर एमसीडी ने काटे 19 चालान, 77 हजार से अधिक का वसूला जुर्माना

17798 single use plastic प्लास्टिक पर एमसीडी ने काटे 19 चालान, 77 हजार से अधिक का वसूला जुर्माना

देहरादून। देहरादून के नगर निगम (MCD) ने शहर में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ाया है। एकल-उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए नवीनतम अभियान के पहले दिन, इस उद्देश्य के लिए गठित टीमों ने 19 चालान जारी किए, जुर्माना में 77,500 रुपए एकत्र किए और सोमवार को 15 किलोग्राम पॉलीथिन बैग जब्त किए।

डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर रोहिताश शर्मा ने कहा कि, “सात टीमों को क्षेत्रवार बनाया गया है। प्रत्येक टीम में एक स्वच्छता निरीक्षक और स्वच्छता कार्यकर्ता शामिल हैं।”

शर्मा ने कहा कि, टीमों को उन क्षेत्रों को आवंटित किया गया है जिनमें काम करना है। पहली टीम प्रिंस चौक से आईएसबीटी होते हुए सहारनपुर रोड तक जाएगी। दूसरी टीम सर्वे चौक से उषा कॉलोनी होते हुए सहस्त्रधारा रोड जाएगी। तीसरी और चौथी टीमें क्लॉक टॉवर से चलेंगी। एक चकराता रोड से होकर प्रेमनगर की तरफ जाएगा और दूसरा पल्टन बाजार से सब्जी मंडी तक। पांचवीं और छठी टीम क्लॉक टॉवर से फिर आगे बढ़ेगी।

एक राजपुर रोड और दूसरा हरिद्वार रोड पर मियांवाला चौक तक जाएगा। सातवीं टीम सर्वे चौक से रायपुर तक जाएगी। शर्मा ने कहा, प्रत्येक टीम का नेतृत्व एक जोनल अधिकारी करता है जो मामले को पूरी तरह से देखेगा और फिर दंड के बारे में तय करेगा। शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन भी इस अभियान में एमसीडी का समर्थन कर रहा है।

Related posts

2022 तक विकसित प्रदेशों की लिस्ट में यूपी सबसे टॉप पर होगाः अमित शाह

Vijay Shrer

वैक्सीन नहीं तो प्रवेश नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Aditya Mishra

प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया नरेंद्र सिंह नेगी का 72वां जन्मदिन

Rahul