यूपी

मेरठः ‘वन्देमातरम’ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

8789 मेरठः ‘वन्देमातरम’ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

मेरठ। मेरठ की नगर निगम बोर्ड बैठक में वन्देमातरम गाने को लेकर खड़े में हुए विवाद में अब आरोप प्रतिआरोप का दौर शुरू हो गया है। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने वन्देमातरम गाने के दौरान उन पार्षदों पर कॉमेंट करने का आरोप लगाया जो वन्देमातरम के दौरान सदन छोड़कर चले गए थे इसके बदले में उन पार्षदों ने भी हरिककान्त अहलूवालिया पर दबाव बनाने के साथ कई गंभीर आरोप लगाए।

8789 मेरठः ‘वन्देमातरम’ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

दरअसल दो दिन पूर्व मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक में वन्देमातरम को लेकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान कुछ बीजेपी के पार्षद, सदन में रहेना होगा तो वन्देमातरम कहना होगा, भारत में रहना होगा तो वन्देमातरम कहना होगा, जैसे नारे लगा रहे थे। विडियो में बकायदा मेयर हरिकांत अहलूवालिया ऐसा प्रस्ताव पास करने की बात कर रहे है, जिससे ऐसे पार्षदों की सदन में एंट्री पर रोक लग जाए, जो वंदेमंतरम गायन नही करते। मीडिया ने इस फुटेज को दिखाना शुरू किया तो बीजेपी के लोग बैकफुट पर आगे, और कल किसी पत्रकार से न मिलने वाले मेयर और पार्षद आज अपने कार्यालय में सुबह से बैठे मीडिया से बात कर रहे है, जो आरोप मेयर पार्षदों पर लगा रहे है।

rp shanu bharti मेरठः ‘वन्देमातरम’ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी -शानू भारती

Related posts

515 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

Shailendra Singh

भाजपा नेताओं के बाद फिसली बसपा नेता की जुबान

kumari ashu

Ayodhya Deepotsav Live: अयोध्या पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, लाखों दीपों से जगमगाएगी रामनगरी

Rahul