featured देश

आज नहीं हुआ दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव, हंगामे के कारण हुआ स्थगित

delhi 37 आज नहीं हुआ दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव, हंगामे के कारण हुआ स्थगित

आज दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद मेयर पद के लिए वोटिंग होनी थी, लेकिन इस मतदान से पहले ही आप पार्षदों ने हंगामा शुरू हो गया। इसके कारण नगर निगम सदन को स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़ें :-

साउथ सिनेमा के आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 50 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वहीं,  सदन स्थगित होने का कारण भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के जबरदस्त हंगामा है, जिसके कारण दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव फिलहाल अटक गया है।

हंगामे के कारण पीठासीन अधिकारी ने एमसीडी सदन की कार्यवाही अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी। दिल्ली नगर निगम के सदन की अगली तारीख उपराज्यपाल की तरफ से घोषित की जाएगी।

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर हुए हंगामे पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि सदन में भाजपा का खूनी खेल चल रहा है। भाजपा सांसद की मौजूदगी में आप पार्षदों की हत्या करना चाहती है। बीजेपी ने आप पार्षद पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।

अरविंद केजरीवाल ने एलजी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन में हुए हंगामे के बाद एलजी को चिट्ठी लिखी। सीएम केजरीवाल ने चुनी हुई सरकार को बायपास करने का LG पर आरोप लगाया। नगर निगम मामले पर केजरीवाल ने लिखा कि चुनी हुई सरकार को 2 करोड़ लोगों के लिये काम करने दीजिए।

Related posts

हिमाचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मवीर धामी का निधन, शोक की लहर

Trinath Mishra

सपा से गठबंधन पर AIMIM की तरफ से आया बड़ा बयान, कहा- 100 सीटों पर…

Aditya Mishra

बिहार: ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

pratiyush chaubey