featured देश यूपी राज्य

मायावती का बयान, ‘तीन तलाक’ पर अध्यादेश लाना राजनीति से प्रेरित

वाजपेयी रहते तो बीजेपी शायद इतनी जनविरोधी,संकीर्ण,संकुचित,अहंकारी पार्टी नही होती-मायावती

लखनऊ: केन्द्र सरकार द्वारा ‘तीन तलाक’ पर बुधवार को अध्यादेश लाकर इसे अपराध घोषित करने पर मायावती ने कहा कि भाजपा इस प्रकार के संवेदनशील मुद्दों पर भी स्वार्थ की राजनीति कर रही है। मायावती ने कहा कि भाजपा अब चुनाव के समय लोगों का ध्यान अपनी कमियों व विफलताओं पर से हटाना चाहती है। यदि ऐसा नहीं होता तो इस संबंध में कानून बनाने से पहले इस पर समुचित विचार-विमर्श के लिए इस विधेयक को संसदीय समिति के पास भेजने की मांग केन्द्र सरकार ने जरूर मान ली होती।

मायावती
मायावती

आरएसएस के कार्यक्रम पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि वैसे भी लोगों की राय में नोटबंदी व जीएसटी आदि की तरह तीन तलाक के मामले में भी केन्द्र सरकार के अपरिपक्व व काफी अड़ियल रवैये से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं की समस्याएं पूरे तौर से एवं आसानी से हल होने वाली नहीं हैं। मायावती ने गुरूवार को कहा कि दिल्ली में आरएसएस का संवाद कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित था ।

मोहन भागवत के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया

मोहन भागवत के इस बयान पर कि जन्मभूमि पर मन्दिर बने और अगर मुसलमान खुद बनवाते हैं तो बरसों से उन पर उठ रही अंगुलियां झुक जाएंगी। उन्होंने कहा कि बसपा इस तर्क से बिल्कुल भी सहमत नहीं है तथा एक नहीं बल्कि अनेकों मन्दिर बन जाएं फिर भी संकीर्ण संघी हिन्दू व मुसलमान के बीच रिश्ते सुधरने वाले नहीं हैं।

केंद्र सरकार पर लगाए कई आरोप

मायावती ने एक बयान में कहा कि भाजपा सरकारों की गरीब, मजदूर, किसान-विरोधी तथा बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठ-समर्थक नीतियों से इनकी विफलताओं के कारण देशभर में छाए व्यापक जन आक्रोश से संघ का चिन्तित होना भी स्वाभाविक है क्योंकि धन्नासेठों की तरह इन्होंने भी भाजपा की जीत के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था।

उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार की हर क्षेत्र में घोर कमियों व विफलताओं, भ्रष्टाचार आदि के मामलों में इन्हें भी जनाक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए लोगों का ध्यान बंटाने के लिए राजनीतिक मकसद के तहत विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। परन्तु जनता इस प्रकार के प्रयासों से अब और ज्यादा भ्रमित होने वाली नहीं है।

Related posts

अपना घर आश्रम वृंदावन ने आयोजित किया दायित्व शपथ समारोह

Neetu Rajbhar

नाबालिग के साथ भाई-बहन के सामने रेप करता था बाबा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

22 नवंबर 2021 का राशिफल: सोमवार, मिथुन राशि में विराजमान रहेगा चंद्रमा, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar