Breaking News featured देश यूपी

48 घंटे जैसे-तैसे काटने के बाद मायावती का चुनाव आयोग पर ही हमला, बोलीं भाजपा पर मेहरबानी ज्यादा है

mayawati rally bsp 48 घंटे जैसे-तैसे काटने के बाद मायावती का चुनाव आयोग पर ही हमला, बोलीं भाजपा पर मेहरबानी ज्यादा है

एजेंसी, लखनऊ। चुनाव आयोग द्वारा बैन लगाने के बाद मायावती खामोश थीं और अब उन्होंने जुबान खोली है तो आयोग पर ही बरस पड़ीं, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता नहीं कर रहा है और भाजपा के नेताओं की गंदी जुबानों को नोटिश नहीं कर रहा है। चुनाव प्रचार पर बैन के 48 घंटे पूरे होने के बाद मायावती ने ट्वीट करके पूछा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैन के बाद मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और चुनावी लाभ ले रहे हैं। मायावती ने कहा, ‘चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर-शहर व मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?’
मायावती ने पूछा, अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी व गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है. इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों? पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि आज दूसरे चरण का मतदान है और बीजेपी व पीएम मोदी उसी प्रकार से नरवस व घबराए लगते हैं जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस व्यथित व व्याकुल थी. इसकी असली वजह सर्वसमाज के गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ-साथ इनकी दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी संकीर्ण सोच व कर्म है।

Related posts

देश में बीते 24 घंटो में 75,083 नए कोरोना केस आए सामने, 1,053 मौत

Samar Khan

पर्यटन मंत्रालयः धरोहर मित्रों की नियुक्ति दिल्ली में सिर्फ लाल किला के लिए है

mahesh yadav

आबकारी इंस्पेक्टर शराब की दुकानों से वसूली करते रंगेहाथों पकड़ा गया

bharatkhabar