featured यूपी

BSP सुप्रीमों मायावती ने वैक्सीनेश पर किया ट्वीट, लिखा- बंद करो राजनीति वरना भुगतने पड़ेंगे दुष्परिणाम

BSP सुप्रीमों मायावती ने वैक्सीनेश पर किया ट्वीट, लिखा- बंद करो राजनीति वरना भुगतने पड़ेंगे दुष्परिणाम

लखनऊ: देश में 21 जून से मुफ्त वैक्सीनेशन (Vaccination) आभियान के बीच हो रही राजनीति पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट करते हुए कहा कि इसका दुष्परिणाम जनता को भुगतना पड़ सकता है। वैक्सीन विवाद को विराम देने की आवश्यकता है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, “देश में कोरोना वैक्सीन के निर्माण व उसके बाद टीकाकरण आदि को लेकर विवाद, राजनीति, आरोप-प्रत्यारोप आदि अब काफी हो चुका, जिसका दुष्परिणाम यहाँ की जनता को काफी भुगतना पड़ रहा है। किन्तु अब वैक्सीन विवाद को विराम देकर इसका लाभ जन-जन तक पहुँचाने का चैतरफा प्रयास जरुरी”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “भारत जैसे विशाल ग्रामीण बाहुल्य देश में कोरोना टीकाकरण को जन अभियान बनाने तथा वैज्ञानिकों आदि को समुचित समर्थन व प्रोत्साहन देने की भी कमी को दूर करना आवश्यक। साथ ही, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से बीएसपी की यह मांग”।

बता दें कि बीते सोमवार से शुरू हुए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन का पहले दिन ही रिकार्ड टूट गया। एक दिन में 80 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी तारफी करते हुए वेल डन इंडिया कहा।

Related posts

अन्तत: पुलिस ने बलात्कार के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को किया गिरफ्तार

Trinath Mishra

मतगणना से पहले सपा नेता आजम खान ने दिया बड़ा बय़ान

kumari ashu

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से बात केरेंगे भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलुवालिया

Rani Naqvi