featured देश यूपी राज्य

मायावती ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना कहा, बीजेपी के एजेंट की तरह काम करते है दिग्विजय

mayavati 1 मायावती ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना कहा, बीजेपी के एजेंट की तरह काम करते है दिग्विजय

नई दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन को लेकर बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मायावती ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे नेता कांग्रेस-बीएसपी के गठबंधन की इच्छा नहीं रखते हैं। सिंह ने कहा था कि मायावती ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों से डरी हुई है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

mayavati 1 मायावती ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना कहा, बीजेपी के एजेंट की तरह काम करते है दिग्विजय

राहुल -सोनिया के इरादे को बताया ईमानदार

इस दौरान मायावती ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इरादे ईमानदार हैं। हालांकि कुछ कांग्रेस नेता इस पर छेड़छाड़ कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमो ने दिग्विजय सिंह जो बीजेपी एजेंट बताया और कहा कि वे इसलिए यह बयान दे रहे हैं कि उनके पास केंद्र से बहुत दबाव है, इसलिए वह इस गठबंधन को नहीं चाहते हैं।

कांग्रेस को बताया घमंडी

उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस) घमंडी हो रहे हैं और गलत धारणा के तहत हैं कि वे भाजपा को अपने आप को पराजित कर सकते हैं, लेकिन जमीन की वास्तविकता यह है कि लोगों ने कांग्रेस की पार्टी को उनकी गलतियों और भ्रष्टाचार के लिए माफ नहीं किया है। मायावती ने कहा कि वे (कांग्रेस) खुद को सुधारने के लिए तैयार नहीं हैं। आपको बता दें कि बीएसपी ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद एक टीवी चैनल को इंटरव्यू  देते हुए कांग्रेस  नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मायावती के ऊपर बीजेपी का दबाव है इसलिए मायावती जी ने गठबंधन करने से मना कर दिया था। ,

 

Related posts

PM Modi in Gujarat: भारत बनेगा स्पेशल आयुष मार्क, वैश्विक स्तर पर लोगों को मिलेंगे क्वालिटी प्रोडक्ट्स- पीएम मोदी

Neetu Rajbhar

किसानों के समर्थन में हजारों की संख्या में सिंघु बाॅर्डर पहुंचे निहंग सिख

Aman Sharma

इराक के प्रधानमंत्री पर हुए हमले की भारत सहित कई देशों ने की निंदा

Rahul