Breaking News featured यूपी

बसपा प्रमुख मायावती ने लगवाई कोविड वैक्सीन, केंद्र व जनता से की अपील

बसपा प्रमुख मायावती ने लगवाई कोविड वैक्सीन, केंद्र व जनता से की अपील

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार को कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाई है। उन्‍होंने कोरोना का टीका राजधानी स्थित टीएस मिश्रा हॉस्पिटल में लगवाया है।

कोविड टीका लगवाने के बाद मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील है कि वह गरीबों के लिए कोविड टीके की मुफ्त में व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, सभी कोरोना के नियमों का पालन करें।

मायावती ने ट्वीट करके दी जानकारी

बसपा सुप्रीमो ने कोरोना टीका लगवाने की जानकारी खुद ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने ट्वटिर पर कोविड टीका लगवाने की जानकारी देने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकारों से फिर अपील की कि वे गरीबों के लिए कोरोना वैक्‍सीन की मुफ्त व्यवस्था कराएं।

इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने देश की जनता से भी कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करने, वैक्‍सीनेशन का पूरा लाभ उठाने की अपील की।

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में अब तक कुल 24 लाख से अधिक लोगों ने कोविड वैक्‍सीनेशन करवाया है। इस मामले में यूपी देश के अन्‍य राज्‍यों से अव्‍वल है। बीते शुक्रवार को प्रदेश में 3.36 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई है, जो एक दिन में लगाई वैक्सीन की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पूर्व पांच मार्च को यूपी में दो लाख लोगों को कोविड टीका लगाया गया था।

Related posts

निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, साथ ही गिनाई अपनी मांगें

Aman Sharma

नोएडा में सट्टेबाजी का विरोध करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या

rituraj

बॉलीवुड पर कोरोना संकट! कैटरीना कैफ को हुआ कोरोना

pratiyush chaubey