Breaking News यूपी

वैक्सीन के अलग-अलग दाम पर मायावती ने उठाए सवाल

mayawati 2 वैक्सीन के अलग-अलग दाम पर मायावती ने उठाए सवाल

लखनऊ। कोरोना की भयावहता को देखते हुए देश में 18 साल से उपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की छूट दे दी गई है। एक मई से यह अभियान भी शुरू हो जाएगा। लेकिन इस बीच कोरोना वैक्सीन के अलग-अलग दाम पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने देश में कोरोना वैक्सीन के अलग-अलग दाम होने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने ट्वीट किया कि ‘देश में कोरोना वैक्सीन का दाम केन्द्र, राज्य सरकार व प्राइवेट अस्पतालों के लिए एक समान न होकर इसकी कीमत अलग-अलग निर्धारित करने के मामले में भारत सरकार को दखल देने की जरूरत। इस सम्बंध में एकस्पता वाली राष्ट्रीय नीति बनाकर उसपर अमल करने की बीएसपी की केन्द्र सरकार से माँग’

वैक्सीन के अलग-अलग दामों पर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष का कहना है कि अलग-अलग रेट होना कंपनियों की मनमानी को दर्शाता है। सरकार को इन कंपनियों की मनमानी के आगे झुकना नहीं चाहिए। सरकार को कमजोर पड़ने की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि अभी तक कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों पर वायरस का असर कम देखा गया है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी पॉजिटिव हूए हैं, लेकिन उनमें गंभीर खतरा अभी तक नहीं देखा गया है। कई तो पॉजिटिव होने के बाद एक दो दिन में ही नेगेटिव भी हो गए हैं।

उम्मीद है कि जब व्यापक रूप में वैक्सीन लगेगी तो कोरोना पर भी लगाम लगेगी। हालांकि विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि इस मुश्किल वक्त में घर में रहने से बड़ा कोई दूसरा सुरक्षित उपाय नहीं है। इसलिए घर पर रहें सुरक्षित रहें।

Related posts

कैसे और कब-कब बढ़ी इस महागठबंधन में सहयोगियों से नीतीश की दूरी

piyush shukla

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन की 6वीं बैठक, हैलीकॉप्टर सेवाओं में ऑनलाइन अनुमति के लिये सॉफ्टवेयर का हुआ शुभारम्भ

Hemant Jaiman

मुलायम सिंह ने चुनाव आयोग से मांगा वक्त

kumari ashu