Breaking News यूपी

सरकार पर भड़कीं मायावती, सुनाई खरी-खरी

navbharat times सरकार पर भड़कीं मायावती, सुनाई खरी-खरी

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती इन दिनों केंद्र और राज्य सरकारों पर हमलावर हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार की नाकामियों की पोल खोलकर रख दी है। इसी का नतीजा है कि अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना विध्वंसक रूप दिखा रहा है। इसी को लेकर मायावती ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। सरकार की नाकामियों के कारण एक बार फिर भारत सुर्खियों में है। इसको रोकने के कारगर उपाय करने के बजाय सरकारें सिर्फ घोषणाएं कर रहीं हैं।

मायावती ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है कि सरकारें ऐसे घोषणाएं कर रही हैं, मानों इस समय चुनाव हों। बिल्कुल चुनावी वादों की ही तरह घोषणाएं की जा रहीं हैं लेकिन, कोरोना को रोकने के उपाय नहीं हो रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।

बसपा मुखिया ने सरकार को सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि यूपी समेत सभी राज्यों को अपनी स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त करने की जरूरत है। डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ के अभाव में जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल पड़े हुए हैं, उनको शुरू करने की जरूरत है।

सरकारों को यह कोशिश तुरंत शुरू कर देनी चाहिए। जितनी जल्दी हो सके ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अमलीजामा पहना दिया जाए। ताकि गरीब और बेसहारा लोगों को इसका लाभ मिले और वो कोरोना की कठिन परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

Related posts

उत्तर प्रदेश में बढ़ा कोरोना: 19 मरीज मिले, एक्टिव केसों की संख्या 144

Rahul

यूपी में योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे, प्रदेशभर में कार्यक्रम कर सीएम गिनाएंगे उपलब्धियां, आज करेंगे प्रेसवार्ता

Rahul

ISSF World Cup में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खेल मंत्री ने निशानेबाजी टीम को किया सम्मानित

Trinath Mishra