Breaking News featured देश यूपी राज्य

आम चुनाव से पहले मायावती को झटका, चीनी मिल मामले में सीबीआई जांच

mayawati आम चुनाव से पहले मायावती को झटका, चीनी मिल मामले में सीबीआई जांच

नई दिल्ली। चीनी मिल के घोटाले में घिरि बीएसपी सुप्रीमों मायावती को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तगड़ा झटका लगा है। चीनी मिल मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ये मामला मायावती के शासनकाल में साल 2010-11 में बेची गई 21 चीनी मिलों को लेकर है। बताया जाता है कि इन चीनी मिलों को बेचे जाने से प्रदेश सरकार को 1,179 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। साल 2007 से 2012 के बीच प्रदेश की सत्ता में रही मायावती पर ये आरोप उनके करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पिछले साल लगाया था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि चीनी मिलें पूर्व सीएम मायावती और बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र के इशारे पर बेची गई थी। हालांकि इन आरोपों पर मायावती ने कहा था कि चीनी मिले बेचने का आदेश मिला था, जिसमे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के हस्ताक्षर भी हैं। दरअसल मायावती पर आरोप है कि उन्होंने 21 चीनी मिलों को बेचा है,जिसमें से 10 मिले संचालित हो रही थी। इन्हें बाजार की कीमतों से बहुत कम कीमत पर बेचा गया, जोकि पांच हजार हेक्टेयर पर बनी थी और इनकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपये थी। mayawati आम चुनाव से पहले मायावती को झटका, चीनी मिल मामले में सीबीआई जांच

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ  ने इस घोटाले की जांच कराने के लिए सीबीआई को 12 अप्रैल 2018 को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि प्रदेश की जो भी 21 चीनी मिलें बीचे गईं, वह सब फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाई गईं बोगस कंपनियों ने खरीदीं। जो चीनी मिलें खरीदी गईं उनमें से देवरिया, बरेली, लक्ष्मीगंज, हरदोई, रामकोला, चित्तौनी और बाराबंकी की बंद पड़ी सात चीनी मिलें भी शामिल थीं। योगी सरकार ने इस मामले में जो नोटिफिकेशन जारी किया उसमें लिखा है कि संभव है कि दोषी प्रदेश के बाहर का भी हो सकता है इसलिए सीबीआई इसकी जांच करे।
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि नीलाम की गईं 21 चीनी मिलों में विसंगतियां पाई गई थीं इसलिए अब सीबीआई को इसकी जांच सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने सौंपे गए दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। सीबीआई इस घोटाले में राजनेताओं, अधिकारियों और व्यापारियों की भूमिका की हर एंगल से जांच करेगी। सरकार ने सीबीआई को उस एफआईआर की कॉपी भी सौंपी है जो नवंबर 2017 में गोमती नगर थाने में कराई गई थी।

Related posts

छत्तीसगढ़ःराज्य के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुआ भारी मतदान

mahesh yadav

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से बात केरेंगे भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलुवालिया

Rani Naqvi

जम्मू में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, कहा- किसी को डरने की जरूरत नहीं है, अब जम्मू में सिर्फ विकास होगा

Saurabh